Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 Worldwide: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज वीकेंड पर और भी बढ़ गया। पहले ही वीकेंड पर ये फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अन्य बड़ी फिल्मों को धूल चटा चुकी है। महज चार दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 1,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें, 'पुष्पा 2' पैन इंडिया फिल्म है जिसे 6 भाषाओं में रिलीज कुया है, लेकिन मुख्य तौर पर इसने हिंदी-भाषा में सबसे बेहतरीन बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, अल्लू अर्जुन-रश्मिका की इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई को पार कर लिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
#Pushpa2TheRule has crossed ₹ 800 Crs at the WW Box office in 4 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 8, 2024
हिंदी वर्जन में फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
'पुष्पा 2' की हिंदी वर्जन ने ओरिजिनल तेलुगू वर्जन को पीछे छोड़ते हुए भारत में 80 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जो ये आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
- Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 8 दिसंबर को भारत में 141.5 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया। इसमें से, हिंदी वर्जन ने 85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जबकि तेलुगू वर्जन ने 44 करोड़ रुपए कमाए।
- वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बत करें, तो पुष्पा 2 ने महज 4 दिनों के अंदर 529.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए धाक जमाई है।
हिंदी वर्जन में अब तक इसका कलेक्शन 285.7 करोड़ रुपए है जो सिर्फ चार दिनों का कलेक्शन है। बता दें, पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर ही शाहरुख खान की 'जवान' और एस एस राजामौली की 'आरआरआर' को पछाड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 BO Collection Day 1: 'पुष्पा 2' का तहलका! पहले दिन 100 करोड़ पार कर बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर