Diljit Dosanjh-AP Dhillon controversy: इन दिनों भारत के मशहूर सिंगर्स पूरे देशभर में अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट को लेकर चर्चाओं में हैं। एक ओर जहां पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने 'दिलु मिनाटी टूर' के लिए सुर्खियों में वहीं पंजाबी गायक एपी ढिल्लों और करण औजला भी अपने टूर के लिए छाए हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके म्यूजिकल टूर के लिए बधाई दी लेकिन ढिल्लों ने खुलासा किया सिंगर ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया है।
इसको लेकर दोनों सिंगर्स के बीच एक विवाद खड़ा हो गया। हालांकि दिलजीत ने सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर आकर बताया कि उन्होंने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया। लेकिन अब इस विवाद के बीच सिंगर-रैपर बादशाह की एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए दोनों सिंगर्स को आपस में मतभेद ना करने की सलाह दी है।
बादशाह ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच लंबे समय से जुबानी जंग और मतभेद रहा है। वहीं अब बादशाह ने दिलजीत और ढिल्लों के बीच तनाव बढ़ते देख उन्हें आपस में न झगड़ने की सलाह दी और कहा कि वह उनके जैसी गलती दोबोरा न दोहराएं जो हनी सिंह के साथ रही। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर बिना किसी का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।
ये भी पढ़ें- 'भारत में नहीं करूंगा शो!': दिलीजत दोसांझ ने Live कॉन्सर्ट में किया ऐसा ऐलान; वजह जानकर लगेगा झटका
बादशाह ने रविवार (22 दिसंबर) को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'प्लीज वो गलती मत कीजिए जो हमने की... ये दुनिया हमारे लिए है। वो कहते हैं ना कि 'अगर आपको तेजी से आगे जाना है तो अकेले जाओ, लेकिन अगर आपको दूर जाना है तो साथ मिलकर जाओ।" उन्होंने हाथ जोड़ने और इविल आई इमेजी के साथ लिखा- 'हम एकसाथ खड़े रहें।'
ये भी पढ़ें- विवाद के बीच हनी सिंह ने पहली बार बादशाह का खुलेआम उड़ाया मजाक, इंटरनेट पर छिड़ी वॉर
बादशाह-हनी सिंह का विवाद
सिंगर बादशाह ने हनी सिंह से जुड़े अपने विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि कृप्या दिलजीत और एपी ढिल्लों इस तरह के विवादों में न पड़े और एक-दूसरे का सपोर्ट करें। बता दें, बादशाह और हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एकसाथ की थी। लेकिन सार्वजनिक झगड़े के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। कई बार दोनों को एक-दूसरे पर निशाना साधते भी देखा गया। हालांकि, इस साल की शुरुआत में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने हनी सिंह साथ अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला किया था।