Logo
Bank Janardhan: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बैंक जनार्दन का रविवार 13 अप्रैल को निधन हो गया है। उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Bank Janardhan: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बैंक जनार्दन का रविवार 13 अप्रैल की रात निधन हो गया है। अभिनेता ने 76 वर्ष की आयु में अपने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को साल 2023 में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी तबियत काफी खराब रहने लगी। जिसके चलते रविवार रात उनकी मौत हो गई। बता दें कि अभी तक उनके परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बैंक कर्मचारी से अभिनेता तक
जनार्दन पहले एक बैंक में बतौर कर्मचारी काम करते थे, इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद उनका नाम जनार्दन से बैंक जनार्दन पड़ गया। बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।

500 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम
बैंक जनार्दन अपने कॉमिक रोल के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।उन्होंने अपने फिल्मी करियर में शाह, तरले नान मगा, बेलियप्पा बंगरप्पा, जी बूमबा, गणेश सुब्रमण्य और कौरव जैसी शानदार फिल्में कीं। इसके अलावा, उन्होंने जोकली, पापा पांडु, रोबो फैमिली और मंगल्या सहित कई टीवी शोज में काम किया।

 

(काजल सोम) 

ch ad
5379487