Logo
Sushant Singh Rajput: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में में 19 फरवरी को मुंबई हाई कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी। साल 2020 में सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे।

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में बुधवार को मुंबई हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट में एक इस केस से संबंधित एक याचिका दायर है जिसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है। साथ ही सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत (2020) के मामले में जांच की मांग की जाएगी।

सुशांत की हत्या या सुसाइड, मामले पर उठी जांच की मांग
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2023 में एक याचिका दाखिल की थी। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर मृत पाए गए थे। पुलिस और जांच एजेसियों की पहली इन्वेस्टिगेशन में मामला सुसाइड बताया जा रहा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के दबाव की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया। लेकिन अब भी ये मामला संदेहास्पद बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: बर्थडे पर सुशांत की यादों में बहन श्वेता हुईं भावुक, दिल छू लेने वाला Video किया शेयर

सुशांत से पहले उनकी मैनेजर की मौत
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले 8 जून 2020 को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हुई थी। बताया गया था कि दिशा की मुंबई के मलाड स्थित अपार्टमेंट की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध लगीं जिसको लेकर जांच की मांग उठी। लेकिन आज तक इस मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), और प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई ने गहन जांच की थी।

Disha Salian death Case
सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत 2020 में हुई थी।

हालांकि जब दोनों की मौत का मामला संदेहस्पद लगा तो जनता से लेकर कई संगठनों ने जांच एजेंसियों से जवाब की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 2023 में इस मामले को लेकर याचिका दायर की जिसमें उन्होंने शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के संलिप्त होने की आशंका जाहिर करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। अब इस केस में 19 फरवरी से बॉम्बे हाई कोर्ट में दोबारा सुनवाई हो रही है। 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड बताया गया है। लेकिन एक्टर के परिवार और उनके प्रशंसकों ने इसे हत्या बताते हुए उनकी मौत को लेकर न्याय की मांग की। आज भी सुशांक की बहन श्वेता कीर्ति सिंह अपने भाई की मौत के मामले में न्याय के लिए लड़ रही हैं और फैंस भी अभिनेता के सपोर्ट में हैं। 

5379487