Logo
Chhaava movie review: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बहुप्रक्षित फिल्म 'छावा' शुक्रवार, 14 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Chhaava movie review: हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' शुक्रवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। वहीं दर्शकों में इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि पहले यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट को 14 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में विक्की कौशल की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़े- Watch: 'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, बोले- 'यहां आने का लंबे समय से इंतजार था'

फिल्म देख क्या बोले दर्शक?
फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही दर्शक काफी उत्साहित दिख रहे थे। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग ने विक्की कौशल की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। किसी ने फिल्म को विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्म बताया तो किसी ने विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कहानी की खूब तारीफ की।

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को दर्शाया गया है, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी की शुरुआत में मुगल बादशाह औरंगजेब को दिखाया गया है, जिसे मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के निधन की खबर मिलती है।

ये भी पढ़े- Friday Release: इस हफ्ते लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी शानदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

'छावा' के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह साफ है कि दर्शकों और निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म सिनेमाघरों में वही जादू चला पाएगी जिसकी उम्मीद की जा रही है।

5379487