Sirsa News: हरियाणा के सिरसा शहर में स्थित तारा बाबा कुटिया में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में फेमस कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं। इस दौरान प्रदीप मिश्रा के भजनों पर पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, उनके भाई गोबिंद कांडा समेत उनका पूरा परिवार झूमता हुआ नजर आया। मंच पर गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने हाथ में डमरू लेकर डांस किया।
इसके अलावा परिवार की महिला सदस्यों नेनों प भी महादेव के भजर ग्रुप डांस किया। बता दें कि गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के नेता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में गोपाल ने बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस के गोकुल सेतिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद उन्होंने सिरसा से दूरी बनाई हुई है।
23 फरवरी तक चलेगा आयोजन
यह आयोजन पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ओर से करवाया जा रहा है, जो कि 17 फरवरी से शुरू हुई है। शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 फरवरी तक चलने वाला है। इसमें हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं। इस कथा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु सिरसा में पहुंच रहे हैं। इस दौरान सिरसा में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि इस समय सभी राजनीतिक दल निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन गोपाल कांडा ने चुनावों से दूरी बनाई हुई है। हालांकि, उनके भाई गोबिंद कांडा अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
पड़ोसी राज्यों से आ रहे श्रद्धालु
इस शिव महापुराण कथा में सिर्फ पड़ोसी जिले से ही नहीं, बल्कि प्रदेश के पड़ोसी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से भी श्रद्धालु शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसके चलते शाम के समय बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा दूसरी बार सिरसा के तारा बाबा कुटिया में कथा करने के लिए पहुंचे हैं। पिछले साल भी उन्होंने यहां पर कथा सुनाई थी। उन्होंने कथा के दौरान श्रद्धालुओं को शिव तत्व के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बागी नेता BJP में शामिल: हिसार से मेयर टिकट न मिलने पर की थी बगावत, भूपेंद्र हुड्डा ने दी थी चेतावनी