Logo
Chhava Trailer Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का ऑफिशियल ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना खलनायक औरंगजेब की भूमिका में जान डाल रहे हैं ।

Chhava Trailer Release: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक सीन्स आपको हैरान कर देंगे। सबसे चर्चा फिल्म में अक्षय खन्ना की हो रही है जो औरंगजेब के किरदार में जान फूंक रहे हैं। 3 मिनट 8 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको वो सबकुछ मिलेगा जो एक पीरियड-ड्रामा फिल्म से उम्मीद की जाती है।

मेकर्स ने 22 जनवरी को 'छावा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार रोल में जबरदस्त लग रहे हैं। उन्हें भरपूर एक्शन करते देखा जाएगा। ट्रेलर में उन्हें तलवार बाजी से लेकर शेर के मुंह तक पहुंचकर उसे मात देने तक का दमखम दिखाते देखा जाएगा। वहीं रश्मिका मंदाना मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं। विक्की के साथ उनका एक सॉन्ग सीक्वेंस भी है।

ये भी पढ़ें- Chhaava: 'छावा' से रश्मिका मंदाना का रॉयल लुक Out! महारानी येसूबाई के रोल में आईं नजर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

रश्मिका और विक्की की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देगी। लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट अक्षय खन्ना ने बटोरी है। औरंगजेब के किरदार में अक्षय को पहचानना नामुमकिन है। सफेद लंबी दाढ़ी, गुस्सैल चेहरा और खतरनाक अवतार में अक्षय का फ्रेश लुक आपको हैरान कर देगा। इसके अलावा डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले छावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

5379487