Dating Rumours: बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को लेकर लंबे समय से अफवाहें सामने आ रही थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब इन रिलेशनशिप की अफवाहों पर दोनों ने चुप्पी तोड़ दी है।
दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए पैपराजी को जमकर फटकार लगाते हुए अफवाह फैलाना बंद करने के लिए कहा। माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा- अफवाह फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।

वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर पैपराजी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने लिखा- मैं पैपराजी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे मेरे बारे में सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। मुझे उम्मीद है कि यह सब खत्म हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई।

ये भी पढ़ें- Dhanashree Verma Video: चहल से तलाक पर क्या बोली गईं धनश्री! इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात
इनके साथ भी जुड़ चुका है नाम आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब माहिरा शर्मा का नाम किसी के साथ जुड़ा है। इससे पहले माहिरा शर्मा का नाम बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ जुड़ा था। पहले दोनों ने सबके सामने अपने रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद यह एकदम साफ हो गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा, एल्विश यादव के साथ भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है।