Don 3 Update: फरहान अख्तर ने बीते साल 'डॉन 3' का अनाउंसमेंट किया था जिसके बाद इसकी स्टार कास्ट का खुलासा हुआ। फिल्म में रणवीर सिंह नए अंदाज में डॉन बनकर अपना स्वैग दिखाएंगे तो वहीं उनके अपोजिट कियारा आडवाणी को बतौर लीड कास्ट किया गया है। फिल्म को लेकर काफी बज़ है और फैंस इसके लिए बेताब हैं। अब ऐसे में 'डॉन 3' को लेकर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बता दिया है कि 'डॉन 3' की शूटिंग कब से शूरू होगी।
इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के फिल्म में कास्ट किया है जिसके बाद फैंस हैरान थे क्योंकि उन्होंने शाहरुख खान को रिप्लेस कर रणवीर को चुना है। वहीं डॉन बनकर रणवीर कैसा जादू चलाएंगे, इसका हर किसी को इंतजार है। ऐसे में फरहान ने बता दिया है कि वह इसी साल जल्द ही रणवीर स्कीटारर फिल्म शूटिंग शुरू करेंगे। एक मीडिया से बात करते हुए फरहान अख्तर ने कहा- "मैं किसी भी सवाल से बच नहीं रहा हूं। डॉन 3 पर इसी साल से काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 120 बहादुर इसी साल के अंत में रिलीज़ होगी।"
ये भी पढ़ें- Don 3: फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में इस स्टार की एंट्री, खलनायक बन रणवीर सिंह को देगा टक्कर
बता दें, 120 बहादुर में फरहान अख्तर बतौर लीड नजर आएंगे। ये फिल्म भारत-चीन युद्ध पर आधारित है जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को स्क्रीन पर आएगी।
वहीं डॉन 3 की बात करें, तो फिल्म में रणवीर सिंह मेन लीड होंगे। कियारा लीड एक्ट्रेस होगीं। वहीं खलनायक की भूमिका के लिए विक्रांत मेसी का नाम सामने आया है। हालांकि मेकर्स ने विलेन के लिए विक्रांत के नाम की अनाउंसमेंट अब तक नहीं की है।