Logo
Anupama Spoiler: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू होने वाला है। जहां मोटी बा प्रेम और राही की खुशियों में आग लगाने वाली हैं।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। राही और प्रेम की शादी के हर फंक्शन में कोई न कोई तमाशा जरूर हो रहा है। वहीं शो में प्रेम और राही की बैचलर पार्टी चल रही है जिसमें अब अनुपमा की एंट्री होने वाली है जिससे शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम और राही की बैचलर पार्टी चल रही होती है जिसमें राही, प्रेम को एक लड़की के साथ डांस करते देख भड़क जाती है। राही गुस्से में प्रेम को खूब खरी-खोटी सुनाती है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि प्रेम उसके साथ मजाक कर रहा था। दरअसल, प्रेम जिसके साथ डांस कर रहा था वो लड़की नहीं बल्कि लड़का होता है जो लड़की के गेटअप में था।

ये भी पढ़ें- Chhaava BO Collection Day 11: विक्की की 'छावा' ने छुड़ाए सबके छक्के, ताबड़तोड़ कमाई से हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

बैचलर पार्टी में पराग की एंट्री
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पार्टी में सब लोग खुशी से नाच रहे होते हैं तभी वहां अनुपमा आ जाती है और वो भी उनके साथ डांस करने लगती है। लेकिन इन सभी की ये खुशी ज्यादा देर तक ठहरने वाली नहीं है। क्योंकि अब पार्टी में पराग और मोटी बा की एंट्री होने वाली है।

दरअसल, पार्टी में सभी लोग अनुपमा को भी डांस करने के लिए कहते हैं। जिसके बाद अनुपमा उसी गाने पर डांस करने लगती है, जिस पर उसने पहली बार अनुज से मुलाकात के समय किया था। लेकिन तभी वहां पराग और मोटी बा आ जाते हैं। वहीं डांस करते समय अनुपमा मोटी बा से टकरा जाएगी। जिससे पराग अनुपमा पर भड़क जाएगा।

पराग देगा अनुपमा को ताने
शो में दिखाया जाएगा कि पराग और मोटी बा अनुपमा को डांस करते हुए देख लेंगे जिसके बाद वे उसे खूब ताने मारेंगे। अनुपमा को ओछा और शर्मनाक बता देते हैं। जिसे सुनकर प्रेम पराग पर गुस्से से भड़क जाएगा। पराग अनुपमा और प्रेम के बीच खूब गरमागर्मी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Chhaava: 'छावा' डायरेक्टर ने कान्होजी-गणोजी के वंशजों से मांगी माफी, मानहानि केस की मिली धमकी, जानें विवाद की वजह

मोटी बा लगाएगी प्रेम-राही की खुशियों में आग
महाशिवरात्रि पर शो में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है क्योंकि मोटी बा प्रेम और राही के एडमिशन के पेपर को जलाने वाली है। वहीं अनुपमा शिवलिंग की पूजा करती दिखेंगी जो भगवान शिव से उसकी बेटी की कोठारी परिवार से रक्षा करने के लिए प्रार्थना करेगी।

jindal steel jindal logo
5379487