Logo
Prajakta Koli Wedding: एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों 13 साल तक डेटिंग के बाद फाइनली एक-दूजे के हो गए।

Prajakta Koli Wedding: इंटरनेट पर 'मोस्ट्लीसेन' (Mostlysane) नाम से मशहूर इन्फ्लूएंसर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल (Vrishank Kanal) से 25 फरवरी 2025 को शादी रचा ली। 13 साल तक डेटिंग के बाद अब कपल  ऑफिशियली एक-दूसरे के हो गए हैं। अब प्राजक्ता ने अपीन ड्रीमी-वेडिंग की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

प्राजक्ता की शादी की तस्वीरें
वेडिंग आउटफिट की बात करें तो प्राजक्ता ने अपनी शादी के लिए ऑफ-वाइट कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी पेयर की। बालों को खुले रखकर स्टाइल किया। प्राजक्ता का वेडिंग लुक बेहद इलीगेंट लग रहा है। उनके दूल्हेराजा वृषांक ने भी प्राजक्ता को कॉम्प्लीमेंट करते हुए वाइट रंग की शेरवानी मैच की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

दोनों का वेडिंग लुक नेटीजियंस को काफी पसंद आ रहा है। शादी के लिए प्राजक्ता और वृषांक ने डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने थे। कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कंबाइंड पोस्ट के साथ वेडिंग फोटो पोस्ट की। इसके कैप्शन में इविल आई और हार्ट इमोजी के साथ  लिखा- 25.2.25। उनके पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Prajakta Koli: शादी से पहले हुस्न परी लगीं प्राजक्ता कोली, प्री-वेडिंग तस्वीरों में BF संग दिए रोमांटिक पोज

बता दें, प्राजक्ता कोल और वृषांक लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।करीब 13 साल से दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे। कपल ने पहली बार 2023 में अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्राजक्ता हाल ही में रोहित सराफ के साथ वेब सीरीज 'मिसमैच्ड सीजन 3' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर अपने कंटेंट से लोगों का धअयान खींचती हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487