Game Changer BO Collection: एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बिग बजट में बनी इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं और पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। इस पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म में राम चरण का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला-जुला है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी शुरुआत धीमी ही रही। वीकेंड तक आते-आते इसका कलेक्शन उम्मीद से कम रहा।
पहले वीकेंड पर धीमी कमाई
'गेम चेंजर' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। इससे फिल्म निर्माताओं को भारी निराशा हाथ लगी। वहीं अब तीसरे दिन फिल्म काफी कम रुपए जुटा पाई।
ये भी पढ़ें- Game Changer BO Day 2: पुष्पा-2 के सामने 'गेम चेंजर' बुरी तरह पस्त! दूसरे दिन ही 60% गिरावट ने बिगाड़ी स्थिति
- सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) और पहले वीकेंड पर गेम चेंजर ने कुल 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसमें तेलुगु में 8 करोड़ रुपए, तमिल में ₹1.2 करोड़, हिंदी: ₹7.7 करोड़ और कन्नड़ भाषा में ₹10 लाख रुपए कमाए।
- इसी के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड पर कुल 89.6 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। हालांकि इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन पहले वीकेंड पर ही इसकी हवा टाइट हो गई।
#GameChanger India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 13, 2025
Day 3: 15.9 Cr
Total: 88.5 Cr
India Gross: 105.7 Cr
Details: https://t.co/StLNVLafTq
'गेम चेंजर' का निर्देशन एस शकंर ने किया है जो ओरिजनली तमिल भाषा में बनी है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़ भाषा में भी डब किया गया है। वहीं सुपरस्टार राम चरण फिल्म में डबल रोल में हैं।
'पुष्पा-2' के सामने गेम चेंजर पूरी तरह ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। वहीं फिल्म की थर्ड डे की कमाई ने निर्माताओं की समस्या बढ़ा दी है। ऐसे में फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है। बता दें, गेम चेंजर बनने में लगभग 400 करोड़ का बजट लगा है।