Logo
Hit 3 Trailer: साउथ अभिनेता नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें नानी अर्जुन सरकार के वायलेंट अवतार में नजर आ रहे हैं।

Hit 3 Trailer: साउथ अभिनेता नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म में नानी एक पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार के दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है। सोशल मीडिया पर नानी का वायलेंट अवतार जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।

फिल्म का ट्रेलर सोमवार 14 अप्रैल को यूट्यूब चैनल वॉल पोस्टर सिनेमा पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

एक्शन अवतार में दिखें नानी
नानी की फिल्म 'हिट 3' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें नानी एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 31 सेकंड का है, जिसमें वायलेंस कूट-कूट कर भरा है। वही फिल्म का डायलॉग "अब की बार अर्जुन सरकार" सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढे़ं- HIT 3 teaser: नानी के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'हिट 3' का टीज़र, इस खास किरदार में नजर आए एक्टर

कब रिलीज़ होगी 'हिट 3'
यह एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसे शैलेश कोलानू ने निर्देशित किया है। फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया है। लेकिन फिल्म के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधी शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

 

(काजल सोम) 

5379487