Happy Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को नारी शक्ति के सम्मान के लिए दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। ये खास दिन महिलाओं का सम्मान के प्रति समर्पित होता है। ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान दिलाता है साथ ही, लैंगिक समानता, प्रजनन अधिकार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों पर जागरुकता फैलाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स महिला दिवस की बधाईयां दे रहे हैं। ॉ
कंगना रनौत ने महिलाओं को दिया खास संदेश
एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत ने महिला दिवस की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को मेरा संदेश है कि- किसी को भी यह कहने मत दो कि आपको अपने अस्तित्व के लिए पुरुषों के जूते में फिट होना चाहिए या अन्य महिलाओं के साथ कॉम्पिटिशन करनी चाहिए। बिल्कुल नहीं!
आपको किसी और की तरह बनने की ज़रूरत नहीं है, आपके अंदर एक शक्ति है जो बाहर निकलने और मुक्त होने का इंतज़ार कर रही है। बस उस पर ध्यान दो, दयालु बनो, जिज्ञासु बनो, खुद से और भी बेहतर बनो। याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई एक महिला का प्यार और कृपा पाने की उम्मीद कर रहा है, याद रखें कि जब आप एक बच्चे थे, तब आपको बस अपनी मां की ज़रूरत थी। वह सोर्स बनें, अधिक प्यार करें और अधिक प्रदान करें। आप एक देवी हैं, हर किसी को आपकी ज़रूरत है और आप पर्याप्त से अधिक हैं, आप सब कुछ हैं।
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा- 'महिला ही इस संसार को बेहतर बनाती है, हर एक दिन।' इसके अलावा उन्होंने अपनी कई तस्वीरें बी इंस्टा पर पोस्ट कीं जिसमें में आईफा 20205 के लिए अपने प्राइवेट जेट में सफर करती दिख रही हैं।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर महिला दिवस पर एक स्पेशल मैसेज देते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।