Logo
kangana ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' की ग्रैंड ओपनिंग की। उन्होंने यह कैफे अपने होमटाउन मनाली में खोला है।

kangana ranaut: एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत ने अपने होमटाउन मनाली में एक नया सफर शुरू किया है। उन्होंने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने कैफे और रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' की ग्रैंड ओपनिंग की। जिसकी तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

दरअसल, यह कंगना रनौत के लिए सिर्फ एक बिजनेस वेंचर नहीं, बल्कि उनके बचपन का सपना था, जिसे अब उन्होंने हकीकत में बदल दिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- "माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट... एक सपना जो सच हो गया। उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने इसे हकीकत में बदलने में मेरी मदद की। यहां आइए और इस सफर का हिस्सा बनिए।"

ये भी पढ़ें- Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं भेजा न्योता

कहां है कंगना का कैफे?
'द माउंटेन स्टोरी' कैफे मनाली-नग्गर रोड पर, प्रिनी गांव में स्थित है, जो मनाली से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यह कैफे हिमाचली काठ कुनी शैली में बना है, जिसमें लकड़ी और पत्थर का खूबसूरत मेल देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Chhaava BO collection day 1: विक्की कौशल की 'छावा' ने काटा बवाल, ओपनिंग डे पर की ताबड़ तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन

यहां मिलने वाले खाने की बात करें तो मेन्यू में हिमाचली शाकाहारी थाली, नॉनवेज हिमाचली थाली, मुंबई स्टाइल पोहा, वड़ा पाव और हिमाचल का मशहूर सिद्दू भी शामिल है। यह कैफे लोकल और मॉडर्न फ्लेवर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है।

कंगना को मिल रही बधाई
कैफे के लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर कंगना को खूब बधाइयां मिल रही हैं। वहीं केरल कांग्रेस ने भी उन्हें एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं, जिसमें उन्होंने लिखा- हमें आपके नए शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। हमें आशा है कि आप सभी पर्यटकों के लिए कुछ खास हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगी। इस पहल के लिए हम सभी सफलता की कामना करते हैं।

5379487