Chhaava BO collection day 1: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फऱवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई से पूराने सभी रिकोर्ड तोड़ दिए। वहीं फिल्म और उसकी कास्ट को दर्शकों से मिला भरपूर प्यार इसे बड़ी हिट बना सकता है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आ रहें है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिमंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 35.17% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। जिसने इसे 2025 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बना दिया है।
ये भी पढ़े- Chhaava movie review: दर्शकों को कैसी लगी विक्की कौशल की छावा, जानें पहला रिव्यू
#Chhaava India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 15, 2025
Day 1: 31 Cr
Total: 31 Cr
India Gross: 37.25 Cr
Details: https://t.co/aZmhPsQHL9
फिल्म लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कर ली है। इतना ही नही फिल्म ने गली बॉय का वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
पिछली फिल्मों का तोड़ा रिकोर्ड
विक्की कौशल की पिछली फिल्मों की बात करें तो इस फिल्म ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले बैड न्यूज और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्में थीं। बैड न्यूज ने ओपनिंग डे पर ₹8.62 करोड़, तो वहीं उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने ₹8.20 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन छावा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़े- Marco OTT release: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई के बाद 'मार्को' Ott पर रिलीज़, जानें कब और कहा देखें फिल्म
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा, अक्षय खन्ना औरंगजेब की जबरदस्त भूमिका में दिखे हैं। इन कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म की कहानी को और भी रोमांचक बना दिया।