Emergency Ban in Punjab: कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी बीच पंजाब में फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब में इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। कई थिएटर्स में शुक्रवार को इसकी स्क्रिनिंग नहीं होने दी गई।

रिलीज के पहले ही दिन बैन की मांग करते हुए पंजाब में सिख संगठन के लोगों ने थिएटर्स के बाहर जमकर हंगामा किया। इन सब पर अब अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लोगों का ये रवैया बहुत उत्पीड़न वाला है।

ये भी पढ़ें- Emergency X Review: इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत ने बटोरी तालियां... दर्शकों को कैसी लगी 'इमरजेंसी'? जानें रिव्यू

कंगना ने जाहिर की नाराजगी
बैन की मांग उठने पर कंगना ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "यह पूरी तरह से कला और कलाकार का उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों से खबरें आ रही है कि लोग इमरजेंसी को रिलीज नहीं होने दे रहे हैं। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं।

उन्होंने आगे लिखा- चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।"

क्या है मामला?
फिल्म इमरजेंसी आज (17 जनवरी 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जहां फिल्म पहले से ही रिलीज के लिए लंबे समय से अटकी थी, वह अब देश के कई शहरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन पंजाब में बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच पाई। शुक्रवार को फिल्म को लेकर पंजाब के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन देखा गया।

गुरुवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर राज्य में फिल्म पर रिलीज के बाद प्रतिबंध लगाने की मांग की। समिति ने फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन भी किया। शुक्रवार को कई थिएटर के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया।