Logo
Deva Trailer: अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवा' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्शन अवतार में दिख रहे शाहिद ने हाई इंटेंस सीन्स दिए हैं। पूजा हेगड़े फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं।.

Deva Trailer Out: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड चार्मिंग एक्टर्स में से एक शाहिद कूपर अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। चॉकलेटी बॉय इमेज को पछाड़ चुके शाहिद अब इस अपकमिंग फिल्म में जबरदस्त एंग्री यंग मैंन लुक में नजर आने वाले हैं। 'देवा' का ऑफिशियल ट्रेलर 17 जनवरी को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस मच-अवेटेड मूवी के ट्रेलर में शाहिद कपूर भरपूर एक्शन का डोज़ देते दिख रहे हैं।

'देवा' में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े बतौर लीड नजर आ रही हैं। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहिद का रफ-टफ लुक आपको हैरान कर देगा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, रोमांस और एक्शन इंटेंस सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस अवतार में दिख रहे हैं जो दुश्मनों का एक-एक कर खात्मा कर रहे हैं। एक्टर का इंटेंस लुक आपको हैरान कर देगा।

शाहिद फिल्म में खतरनाक स्टंट्स करते दिखेंगे। उनका डायलॉग आई एम माफिया काफी हिट है। शाहिद और पूजा हेगड़े के अलावा कुब्रा सेट भी अहम रोल में दिख रही हैं। कुल मिलाकर इसका बैकग्राउंड स्कोर, गाने, हाई इंटेंस सीन्स आपको पसंद आएंगे। 

ये भी पढ़ें- Emergency X Review: इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत ने बटोरी तालियां... दर्शकों को कैसी लगी 'इमरजेंसी'? जानें रिव्यू

इस फिल्म का डायरेक्टशन रोशन एंड्रयूज ने किया है जो मलयालम फिल्म सिनेमा के मशहूर निर्देशक हैं। उन्होंने इस फिल्म में भी साउथ एक्शन का टच दिया है। रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस की गई है। एक्शन-थ्रिलर देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

5379487