Saif Ali Khan Attack: मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सैफ के बच्चों के कमरे में एक अज्ञात हमलावर घुस आया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए। चाकू का टुकड़ा एक्टर रीढ़ की हड्डी के पास फंसा था। शुक्रवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की सर्जरी के बाद हेल्थ बुलेटिन जारी किया। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू का टुकड़ा महज 2 मिमी की दूरी पर रुक गया। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर यह टुकड़ा थोड़ा भी और अंदर चला जाता तो स्पाइन इंजरी हो सकती है। ऐसा होने पर एक्टर की जान बचाना मुश्किल हो सकता था। फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
डॉक्टर्स ने सैफ को पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है। उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए विजिटर्स पर रोक लगाई गई है। सर्जरी के बाद उनकी स्पाइन में चोट के कारण ज्यादा मूवमेंट करने से मना किया गया है। उम्मीद है कि सही देखभाल और आराम से सैफ जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
सर्जरी के बाद सैफ की हालत में सुधार
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ अली खान की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। सैफ को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि सर्जरी सफल रही और सैफ ने सर्जरी के बाद पहली बार वॉक भी किया। उनके घाव जल्दी भर रहे हैं। एक्टर अपने इलाज को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं। उम्मीद है कि 2-3 दिनों में सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हमले में सैफ की गर्दन और हाथ पर चोटें आईं। उनकी गर्दन की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है।
तैमूर का हाथ थामकर अस्पताल पहुंचे थे सैफ
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ किसी रियल हीरो की तरह अस्पताल पहुंचे थे। सैफ अस्पताल पहुंचते । डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल आने के दौरान वो बिना स्ट्रेचर के चल रहे थे। वह खून से लथपथ थे और अपने बेटे तैमूर की उंगलियां पकड़कर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ के हाथ में 2, गर्दन में एक और रीढ़ में एक घाव था। बता दें कि पहले यह कहा जा रहा था कि सैफ को इब्राहिम ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था और अस्पताल पहुंचाते वक्त एक्टर बेहोश थे। हालांकि, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात से इनकार किया है।
संदिग्ध शाहिद पुलिस हिरासत में
मुंबई पुलिस ने इस मामले में गिरगांव से शाहिद नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है। शाहिद पर पहले भी चार से पांच हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वही सैफ पर हमले का जिम्मेदार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है। सैफ की बिल्डिंग में हमलावर को सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा गया था।
सैफ के घर में घटी पूरी घटना
यह हमला सैफ और करीना के बच्चों के कमरे में हुआ। हाउसकीपर के बयान के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स ने पहले सैफ के छोटे बेटे जहांगीर कोबंधक बनाया और फिर चाकू दिखाकर चुप रहने को कहा। इसी दौरान सैफ वहां पहुंचे और आरोपी से भिड़ गए। हमलावर ने मेड से एक करोड़ रुपए देने की मांग की थी। इस हमले में सैफ के घर पर काम करने वाली नर्स और उनके घर में काम करने वाले एक मेड को भी चोटें आई हैं।