Indian Films in Oscar 2025: 97वें अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के रिजल्ट अनाउंस होने में महज दो महीने बाकी हैं। इसी बीच एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के ऑस्कर के लिए 323 फीचर फिल्मों की सूची जारी कर दी है जिसमें 207 बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 7 भारतीय फिल्मों ने जगह बनाई है।
एक ओर जहां किरण राव-आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई, वहीं दो ऐसी हिंदी फिल्मों को इसमें जगह मिली है जिससे लोगों को शायद ही उम्मीद रही होगी। साल 2024 में रिलीज हुई साउथ स्टार सूर्या और बॉबी देओल की तमिल-हिंदी मूवी 'कंगुवा' को ऑस्कर 2025 लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके अलावा रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें, दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी थीं।
ये भी पढ़ें- Oscars 2025: ऑस्कर से बाहर हुई आमिर-किरण की 'लापता लेडीज', लेकिन इस हिंदी फिल्म ने बनाई जगह
BREAKING: Kanguva ENTERS oscars 2025🏆 pic.twitter.com/VoclfVtLBL
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2025
एक ओर जहां लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर होने पर फैंस का दिल टूटा है, वहीं अन्य 7 भारतीय फिल्मों से लोगों को अब भी ऑस्कर पाने की उम्मीद है। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने ऑस्कर 2025 में कंगुवा के शामिल होने की जानाकीर एक्स पर दी है।
7 भारतीय फिल्मों के नाम शामिल
बता दें, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से बेस्ट प्किचर कैटेगरी की लिस्ट में 7 भारतीय फिल्मों के नाम है जो हैं- 'कंगुवा' (तमिल), 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' (हिंदी), 'संतोष' (हिंदी), 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (हिंदी), 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' (मलयालम-हिंदी), 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (हिंदी-अंग्रेजी) और 'पुतुल' (बंगाली)।
आपको बता दें, ये फिल्में अभी शॉर्टलिस्ट नहीं हुई हैं केवल ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं। ऑस्कर समिति द्वारा वोटिंग के बाद ही इन 207 फिल्मों में से बेस्ट का सिलेक्शन होगा और फिर उनमें से नॉमिनेशन तय किया जाएगा। फिलहाल 7 भारतीय फिल्मों को लेकर फैंस को उम्मीदे हैं।