Logo
CM Nayab Saini:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बंडारू दत्तात्रेय और हरविंद्र कल्याण को महाकुंभ में आने का न्योता दिया गया है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण को महाकुंभ उन्हें स्टेट गेस्ट बनाने का निमंत्रण दिया गया है।

CM Nayab Saini: प्रयागराज में संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पूरे देश से साधू-संत अभी से प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने देशवासियों से आग्रह किया गया है। साथ ही राजनेताओं को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस न्योते के बाद सीएम सैनी ने महाकुंभ में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। 

हरियाणा सरकार को महाकुंभ का निमंत्रण

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चंडीगढ़ राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। उन्होंने महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार विरासत के साथ विकास के मंत्र को अपना रही है। महाकुंभ भारत की समृद्ध विरासत और परंपरा का साक्षात प्रतीक है। वहीं सीएम सैनी से भी महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया। 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में लग्जरी होटल सा अनुभव, डोम सिटी से निहारें मेले की भव्यता; जानें किराया

चंडीगढ़ में भव्य रोड शो

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिकों के साथ ही धार्मिक संगठन, सांस्कृतिक समूह शामिल हुए। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंदी ने कहा कि ये रोड शो आध्यात्मिक परंपराओं, भारतीय संस्कृति और महाकुंभ के लिए लोगों को जागरुक करने का माध्यम बना।

हरविंद्र कल्याण को राजकीय अतिथि का न्योता

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की तरफ से हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष को स्पेशल न्योता दिया गया। महाना ने कहा कि अगर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण महाकुंभ में आते हैं, तो उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उनका राजकीय अतिथि के रूप में स्वागत किया जाएगा। 

महाकुंभ में शामिल होंगे  40 से 50 करोड़ लोग

बता दें कि महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। महाकुंभ को सबके लिए सुरक्षित, सुगम, आनंददायक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धायुओं की भीड़ को देखते हुए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मेले में 40 से 50 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रयागराज में होने जा रहे इस महाकुंभ को लेकर 144 सालों में योग बने हैं। हर बारह साल बाद 12 बार कुंभ का आयोजन किया जा चुका है और इसके कारण ही ये महाकुंभ अपने आप में ही एक बड़ी बात है।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से देशवासियों से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया गया है। इस मेले में देश दुनिया के साधू हिस्सा लेने आते हैं। वहीं इस बार साधू, संतों के साथ ही दूर-दराज से लोगों के महाकुंभ में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव पर बोले अनिल विज: 'हमने हरियाणा से जीत का अश्वमेध घोड़ा छोड़ दिया, अब हर जगह भाजपा की होगी जीत'

5379487