Sikandar X Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' आज (30 मार्च) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म निर्माता ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी सिकंदर (Sikandar) को पहले दिन फैंस का शानदार रिएक्शन मिल रहा है।
दिलचस्प बात है कि आईएमडीबी (IMDB) की ओर से फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है। ऐसे में फिल्म को देखने की बेताबी लोगों में और भी अधिक बढ़ गई है। अगर आप भी फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो फिल्म को देखने से पहले, आइए जानते हैं सलमान की फिल्म के बारे में नेटिज़न्स की पहली प्रतिक्रिया।
दर्शकों को कैसी लगी 'सिकंदर'?
इंटरनेट पर इस समय सलमान की सिकंदर ने धूम मचा रखी है। जिन यूजर्स ने सलमान खान की फिल्म का पहला शो देख लिया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने X प्रोफाइल पर लिखा, '#Sikandar is A Must Watch'।
Crowd goes crazy on Megastar #SalmanKhan entry scene in #Sikandar movie.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 30, 2025
Theatre Turn Into Stadium 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #SikandarReview #Sikandar pic.twitter.com/ytTrI7CQaO
वहीं, दूसरे यूजर का ट्वीट था, 'इमोशनल + एक्शन का धमाल। निर्देशन अच्छा है। यह फिल्म आपको कुछ हिस्सों में बांधे रखेगी। एक्शन बहुत स्टाइलिश है और इमोशनल दृश्य आपको रुला देंगे!'
#SikandarReview #Sikandar...#SikandarEid2025....
— A K MISHRA (@Sk_2k24) March 30, 2025
Bhai is back 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/kgjvqpHRCm
सलमान-रश्मिका की ‘सिकंदर’ की कहानी?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' की स्टोरी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो बेईमान सिस्टम से परेशान हो चुका है। थक-हारकर वह आखिरी में इस भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाजा उठाता है, जिससे फिल्म काफी रोमांचक हो जाती है। सिंकदर में जबर्दस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म की स्टारकास्टिंग
सिकंदर फिल्म को ए.आर. मुरुगादोस ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा, इस फिल्म में काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी भी हैं। वहीं, सत्या राज फिल्म में खलनायक के रूप में नजर आएंगे। सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।