Kareena Kapoor reaction on Saif Ali Khan attack : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार (16 जनवरी) को जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया। इस घटना के बाद उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने तुरंत उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक गहरी चोट पर 10 टांके लगाने पड़े। अब, इस मामले पर सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना  करीना कपूर खान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

करीना कपूर की पहली प्रतिक्रिया
घटना के बाद करीना कपूर खान ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। करीना ने कहा, 'सैफ अब सुरक्षित हैं, और हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता सैफ की जल्द स्वस्थ होने की है।'

Kareena Kapoor Instagram Story

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।

कैसी है सैफ अली खान की हालत?
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी कर कहा कि सैफ अली खान सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना से पहले करीना की इंस्टाग्राम स्टोरी
सैफ पर हुए हमले से कुछ घंटे पहले करीना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। इसमें वह अनिल कपूर की बेटियां सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ 'गर्ल्स नाइट' एंजॉय करती नजर आईं। स्टोरी में वाइन ग्लास, जलती हुई मोमबत्तियां और महंगे हैंडबैग्स दिख रहे थे। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पार्टी करीना के घर पर हो रही थी या किसी और जगह।

यह भी पढ़ें: इब्राहिम को खून से लथपथ पिता सैफ अली खान को ऑटो से क्यों ले जाना पड़ा हॉस्पिटल?

मुंबई के बांद्रा में रहते हैं सैफ और करीना
सैफ और करीना मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने चार मंजिला आलीशान घर में रहते हैं। यह घर 2021 में उनके दूसरे बेटे जेह के जन्म से पहले तैयार किया गया था। घर में प्राचीन कलाकृतियां, बड़ी बालकनियां और रॉयल टच का खास संयोजन है।