Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri: फिल्ममेकर करण जौहर अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ बैर भुलाकर एक-साथ काम करने को तैयार हैं। पिछले साल उन्होंने कार्तिक के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का अनाउंसमेंट किया था जिसके बाद अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। करण की धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन रोमांटिक कॉमेडी अंदाज में लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं जो अगले साल रिलीज के लिए सेट हो गई है।
इस दिन आएगी कार्तिक की अपकमिंग फिल्म
कार्तिक की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। ये फिल्म साल 2026 में एक खास दिन रिलजी होगी। शुक्रवार को ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में नई अपडेट्स शेयर करते हुए बताया कि कार्तिक अपनी फिल्म 2026 के वैलेंटाइन के खास मौके पर लेकर आ रहे हैं।
KARTIK AARYAN ARRIVES ON VALENTINE'S 2026 – 'TU MERI MAIN TERA, MAIN TERA TU MERI' RELEASE DATE LOCKED... #KartikAaryan's next film – a love story titled #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri – will arrive in *cinemas* on 13 Feb 2026 [#ValentineDay weekend].#SameerVidwans - who… pic.twitter.com/b6SsylD9ls
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2025
तरण के पोस्ट के मुताबिक- "कार्तिक आर्यन 2026 के वैलेंटाइन पर आएंगे। उनकी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' रिलीज की तारीख तय हो गई है जो 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में आएगी।
ये भी पढ़ें- Krrish 4 Confirm: 'कृष 4' का हुआ ऐलान! फिल्म से ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्टोरियल डेब्यू; YRF से मिलाया हाथ
करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस
इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान ने किया है जिन्होंने इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ 2023 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन किया था। वहीं इसका निर्माण करण जौहर-अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा की ओर से धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।
फिलहाल कार्तिक की इस फिल्म में हिरोइन कौन होंगी इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन खबरें हैं कि फिल्म में अनन्या पांडे बतौर मुख्य भूमिका में लिया जा सकता है।