Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म की अच्छी शुरुआत रही, लेकिन ईद पर फिल्म की रिलीज का दूसरा ही दिन था, जहां फिल्म मामूली बढ़त के साथ आगे बढ़ती दिखाई दी। बता दें कि ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 31 मार्च को फिल्म की रिलीज़ का दूसरा दिन था, जिस दौरान फिल्म ने धीमी गति के साथ महज 29 करोड़ का कारोबार किया। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, मेकर्स को ईद पर फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस, फिल्म की रफ्तार धीमी रही।
क्या है 'सिकंदर' की कहानी?
फिल्म में सलमान खान राजकोट के राजा संजय के किरदार में दिख रहे हैं। फिल्म की शुरुआत सलमान खान और अर्जुन (प्रतीक बब्बर) के जबरदस्त एक्शन से होती है, जहां फ्लाइट के अंदर भाईजान अर्जुन की जमकर धुलाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO: घर के बाहर उमड़े फैंस को सलमान खान ने दी ईदी; भांजी संग बुलेट प्रूफ बालकनी से किया सलाम
इसके बाद संजय और मंत्री के गुंडों की लड़ाई की वजह से सिकंदर अपनी पत्नी साईंश्री को खो देता है, जिसके बाद फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आता है। फिल्म में सलमान खान के अलावा काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में हैं।