Amitabh Bachchan: सिनेमा जगत के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अदाकारी और अंदाज का हर कोई कायल है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बिग बी के करोड़ों फैंस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उनका एक पोस्ट फैंस के लिए चिंता का सबब बन गया था।
कुछ दिन पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था- 'टाइम टू गो' (अब जाने का समय आ गया है)। इस पोस्ट से फैंस घबरा गए थे और परेशान होकर उनके स्वास्थ के बारे में अटकलें लगा रहे थे। लेकिन इस पोस्ट का असली मतलब क्या है, अब इसका खुलासा हो गया है।
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने बताई पोस्ट की वजह
बिग बी के इस पोस्ट से लोग हैरान थे कि क्या अमिताभ बच्चन रिटायरमेंट ले रहे हैं, किसी ने कहा कि वह स्वास्थ रूप से बेहतर महसूस नहीं कर रहे हैं। ये पोस्ट उनके चाहनेवालों के लिए किसी झटके से कम नहीं था। इन अटकलों के बीच अब बिग बी ने इस पोस्ट के बारे में खुलकर बताया है। हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान उनसे ऑडियंस में बैठे एक फैन ने इस पोस्ट को लेकर सवाल किया।
ये भी पढ़ें- Social media: अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट ने लाखों प्रशंसकों को कर दिया गमगीन, अभिनेता ने लिखा- Time to go...
तब अमिताभ बच्चन ने कहा- इसमे लाइन लिखी थी टाइम टू.. इसमें किछ गड़बड़ है क्या? जाने का समय आ गया है मतलब... अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है। और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते रात के 1-2 बज जाता है। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई... तो वो वहीं तक रह गया। जाने का वक्त और हम सो गए।"