Kesari Chapter 2 trailer: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से वह भारतीय इतिहास के एक पल को फिर से दिखाने स्क्रीन पर आ रहे हैं। हिस्टॉरिकल-ड्रामा फिल्म 'केसरी 2' का जबरदस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया है जिसमें अक्षय के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन अपनी दमदार अदाएगी से जलियावाला बाग के खौफनाक कांड का मंजर दिखाएंगे।
'केसरी 2' के ट्रेलर की शुरुआत नरसंहार के बारे में और भारत में इसके प्रभाव के पलों से होती है। इसमें एक कोर्टरूम ड्रामा की झलक दिखाई गई है, जो जलियावाला बाग की दुखद ऐतिहासिक घटना से जुड़े दर्द और नरसंहार की कहानी को दिखाता है। फिल्म में अक्षय ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो उस समय के वकील थे और नरसंहार के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहे थे।
ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म इतिहास के एक अनछुए अध्याय को दिखाएगी, जिसमें नायर अपने उसूलों पर उतरकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उनके सामने ब्रिटिश हुकूमत की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए आर माधवन नजर आएंगे जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैकिनले की भूमिका में हैं। ट्रेलर में अनन्या पांडे के किरदार की भी झलक है जो यूके में कानून की पढ़ाई कर रही हैं। ट्रेलर में दर्द, चोट, न्याय और धार्मिकता के लिए लड़ने के अटल संकल्प को एक साथ बुना गया है।
ये भी पढ़ें- 'छोरी 2' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज़: सोहा अली खान का डरावना रुप कर देगा रोगंटे खड़े
केसरी 2 की रिलीज डेट
बताते चलें, 'केसरी चैप्टर 2', साल 2019 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है। 'केसरी' की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आईं थीं। वहीं फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कहानी जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है जो 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।