Kiara Advani-Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के मोस्ट गुड लुकिंग कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को खुशखबरी दी है। कपल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। कपल ने शुक्रवार (28 फरवरी) को बड़े ही खास तरीके से प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके पोस्ट पर फिल्म सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी ने खुशी जाहिर करते हुए ढेर सारी बधाई दी।
कपल ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक कंबाइड पोस्ट शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया। कपल ने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की जिसमें कियारा-सिद्धार्थ अपने हाथ में सफेद रंग के बेबी सॉक्स (बच्चों के मोजे) पकड़े हुए हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बेबी इमोजी के साथ लिखा- हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार... जल्द आ रहा है। इसके साथ उन्होंने इविल आई, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की।
कियारा के मां बनने की खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं। उनके पोस्ट पर फिल्म सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर ने कियारा-सिद्धार्थ को बधाई देते हुए कमेंट में लिखा- जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल आने वाला है। भगवान आप दोनों खूबसूरत शख्सियतों को आशीर्वाद दें। उनके अलावा, एक्टर ईशान खट्टर, फिल्ममेकर एकता कपूर, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद, आथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Kiara Advani की कजरारी आंखें और दिलकश अदाओं ने बिखेरा जलवा, फैंस की धड़कनें हुई तेज!
2023 में कियारा-सिद्धार्थ ने की थी शादी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं रही है। दोनों ने साल 2021 की फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद लगभग 2 साल तक डेटिंग की थी। 7 फरवरी, 2023 को कपल ने राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग की थी, जिसके वीडियो आज भी खूब पसंद किए जाते हैं।