Logo
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का क्रेज इस वक्त बढ़-चढ़कर बोल रहा है। सिनेमारों में दर्शकों की भीड़ जम रही है। हाल ही में एक थिएटर में कुछ ऐसा हुआ कि दर्शक रिफंड मांगने लगे।

Pushpa 2- The Rule: इस वक्त अल्लू अर्जुन के फायर अवतार का क्रेज फैंस के बीच लगातार बना हुआ है। 'पुष्पा 2' जबसे रिलीज हुई है तब से ही सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है। कमाई के मामले में भी ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर रिकॉर्ड बना चुकी ही। लेकिन हाल ही में 'पुष्पा 2' देखने वाले फैंस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वे भड़क उठे और थिएटर में रिफंड की मांग करने लगे।

थिएटर में पुष्पा 2 फैंस के साथ धोखा
दरअसल कोच्चि (केरल) के एक सिनेमाघर में 'पुष्पा 2' का स्क्रीन टाइम रखा गया था। जहां फिल्म शुरुआत पहले हाफ से होनी थी, वहीं मैनेजमेंट की गड़बड़ी के चलते स्क्रीन पर फिल्म का सेकेंड हाफ चला दिया गया। मामला 6 दिसंबर का है जो कोच्चि के सिनेपॉलिस सेंटर स्क्वायर मॉल थिएटर का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- BO Collection: 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर गदर, 4 दिन में तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड; जानें कुल कलेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस थिएटर में 'पुष्पा 2' का 6.30 बजे का शो था। शो के शुरुआत में ही इंटरवल के बाद वाला सेकेंड हाफ चला दिया गया। ऑडियंस भी इसे देखते रहे लेकिन उन्हें कुछ पल्ले नहीं पड़ा। जब 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म आधे घंटे में ही खत्म हो गई और पर्दे पर कालाकारों का क्रेडिट स्कोर शुरू हुआ तब उन्हें एहसास हुआ की उन्हें फिल्म का फर्स्ट नहीं बल्कि सेकेंड हाफ दिखा दिया गया है। इससे फैंस निराश हो गए और अपने टिकट पर रिफंड की मांग कर रहे हैं। कुछ ने पहला पार्ट दिखाने की डिमांड की।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अधिकारियों ने बातचीत करने की कोशिश की, तो कुछ दर्शकों ने थिएटर अधिकारियों से अपनी गलती सुधारने और फर्स्ट हाफ दिखाने के लिए कहा। इसके बाद रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग केवल उन 10 दर्शकों के लिए अलग से दिखाया गया जो वहां मौजूद रहे। 

5379487