Logo
Tishaa Kumar Death: टी-सीरीज के ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन हो गया था। कैंसर से मौत कारण सामने आया था। लेकिन अब उनकी मां ने बेटी की मौत की असल वजह का खुलासा किया है।

Tishaa Kumar Death Reason: अभिनेता-निर्माता और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया था। तिशा की उम्र महज 20 साल थी। तिशा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन बहन थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में तिशा के निधन का कारण कैंसर बताया जा रहा था। लेकिन अब उनकी मां ने उनकी मौत की असल वजह का खुलासा कर दिया है और कहा है कि तिशा को कैंसर नहीं था। 

कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या कुमार ने 4 महीने बाद बेटी के निधन के बारे में शॉकिंग खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि तिशा की मौत कैंस से नहीं बल्कि गलत इलाज और मेडिकल लापरवाही से हुई है। उन्होंने काला जादू का भी जिक्र किया है। 

ये भी पढ़ें- T-Series Owner कृष्ण कुमार की बेटी टिशा का निधन: 20 साल की उम्र में कैंसर से मौत

मां तान्या ने किए शॉकिंग दावे
इंस्टाग्राम पर तिशा संग तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज पोस्ट करते हुए तान्या ने लिखा- "कैसे, क्या, क्यों' बहुत से लोग मुझसे ये पूछ रहे हैं कि क्या हुआ। सच एक  सब्जेक्टिव है और कोई इसे कैसे मानता है उससे मेल खाता है। जब एक पवित्र निर्दोष आत्मा किसी अन्य के बुरे कर्मों के कारण अन्याय से गुजरती है, तो चीजें बहुत बिगड़ जाती हैं और तब तक बहुत देर हो जाती है। लेकिन अंततः कोई भी अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता। दैवीय न्याय अब भी बाकी है। कभी-कभी किसी और के 'बुरे कर्म' के कारण पूरा अस्तित्व छिन जाता है, ये आपके अपने नहीं होते! और कोई फर्क नहीं पड़ता की फिलॉसिफी क्या कहती है।"

तान्या ने आगे लिखा-  "चिकित्सा (गलत) निदान और (गलत) प्रथाओं का बिजनेस है... किसी को फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग ‘बुरी नजर, काला जादू, आदि’ जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं... सच क्या है वह खुद अपना रास्ता निकालता है और एक दिन वह सामने आएगा।

ये भी पढ़ें- कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का अंतिम संस्कार: रितेश देशमुख, फराह-साजिद समेत सेलेब्स की आंखें नम

मेरी बेटी तिशा कभी भी डर या डिप्रेशन का शिकार नहीं हुई। सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू से ही 'कैंसर' नहीं था। 15 या साढ़े पंद्रह साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगाई गई थी जो एक ऑटोइम्यून स्थिति का कारण बनी, जिससे गलत डायग्नोज किया गया था... उस समय हमें ये पता नहीं था। तान्या ने दावा किया की वे लोग मेडिकल ट्रैप में फंस गए थे जिसके कारण तिशा की जान चली गई।"

5379487