Sonu Sood Arrest Warrant: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बुरी तरह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। लुधियाना कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सोनू सूद से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में लुधियाना कोर्ट ने एक्टर की गैर-जमानती गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया है। मामला 10 लाख रुपए से जुड़े धोखाधड़ी के एक केस का है जिसमें सोनू सूद को कोर्ट में गवाही देने पहुंचना था लेकिन बार बार समन भेजने के बावजूद वह गवाही देने नहीं पहुंचे। वहीं इस पूरे मामले में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है और कहा है कि उनका 'इस केस से कोई संबंध नहीं है'।
ANI के मुताबिक, लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ दायर 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने मुख्य आरोपी पर आरोप लगाया था कि उन्हें नकली रिजिका कॉइन (एक कंपनी) में निवेश करने का लालच दिया गया था। इस मामले में सोनू सूद को गवाही के लिए कोर्ट बुलाया गया था लेकिन बार बार समन जारी करने के बावजूद सूद गवाही देने के लिए अदालत में उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Video: 51 की उम्र मे राम कपूर ने कैसे घटाया 55kg वजन? सर्जरी कराने की रूमर्स पर एक्टर ने दिया करारा जवाब
सोनू सूद ने जारी किया अपना बयान
धोखाधड़ी के इस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने आधिकारिक तौर पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया दी है। शुक्रवार (7 फरवरी) को सोनू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें इस मामले में 'गवाह' बनने के लिए बुलाया गया था जिसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा: "हमें यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे शब्दों में कहें तो, माननीय न्यायालय द्वारा मुझे एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे मेरा कोई जुड़ाव या संबंध नहीं है। इसको लेकर मेरे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे जो मामले में हमारी गैर-संलिप्तता को पूरी तरह से क्लीयर करेगा।"
उन्होंने आगे लिखा- "मैं न तो (केस से जुड़ी कंपनी का) ब्रैंड एंबेसडर रहा हूं और न ही मैं इसमें किसी भी तरह से जुड़ा हूं। यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए अनावश्यक रूप से मेरा नाम इस्तमाल किया जा रहा है। यह दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं। हम इस मामले में हम सख्त कार्रवाई करेंगे।"
ये भी पढ़ें- Fateh BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' का निकला दम, बुरी तरह फेल हुई सोनू सूद की फिल्म
हाल ही में सोनू सूद फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार डायरेक्शन में उतरे थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। उनके साथ फतेह में जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में थीं।