Malayalam actor Meghanathan Death: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मेघनाथन का निधन हो गया है। गुरुवार (21 नवंबर) सुबह उनकी 60 वर्ष की आयु में मौत हो गई। अभिनेता पिछले कुछ समय से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे।
अंतिम समय में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें केरल के कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनका अस्पताल में ही निधन हो गया। उनका शव उनके घर शोरनूर ले जाया जाएगा जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
ये भी पढ़ें- Nishadh Yusuf Death: बॉबी देओल-सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर की मौत, घर में मिला शव, सुसाइड की आशंका
30 साल का फिल्मी करियर
मेघनाथन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता थे जिनका जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था। वह आइकनिक मलयालम एक्टर बालन नायर और शारदा नायरा के तीसरे बेटे थे। मेघनाथन अपने पीछे पत्नी सुष्मिता और बेटी पार्वती को छोड़ गए हैं। वह मलयाल फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए जाने जाते थे।
Meghanadhan, the son of legendary actor Balan K Nair, has passed away.
— Rahul Shaji (@Rahulrj_offl) November 21, 2024
He was known for his remarkable performances in Malayalam cinema, portraying both negative and positive roles with great depth.
Rest in peace.#Meghanathan pic.twitter.com/dpynkCsWSJ
अभिनेता मेघनाथन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में आई मलयालम फिल्म अस्तरम से की थी। उनका तीन दशक से भी अधिक लंबे करियर रहा। उन्होंने करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने पिता की तरह ही वर्सेटाइल एक्टर के रूप में भूमिकाएं निभाकर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई।
'पंचाग्नि', 'चामायम', 'राजधानी', 'भूमिगीथम', 'चेनकोल', 'मलप्पुरम हाजी महानया जोजी', 'प्रयिक्कारा पप्पन', 'उदयनपालकम', 'ई पुझायुम कदन्नु' जैसी फिल्में उनकी करियर की यादगार फिल्मों में शामिल हैं।