TNPSC result 2025: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने Combined Technical Services Examination (Diploma/Industrial Training Level) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना अंक और रैंक लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि: 13 अगस्त 2024
परीक्षा आयोजित होने की तिथियां:
- 9 नवंबर 2024
- 11–16 नवंबर 2024
- 19 जनवरी 2025
- 17 फरवरी 2025
कुछ पदों के परिणाम अभी रोक दिए गए हैं
हालांकि, 10 जनवरी 2025 को दिए गए उच्च न्यायालय के एक अंतरिम आदेश के कारण कुछ विशेष पदों के परिणाम फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं। इन पदों में शामिल हैं:
- सर्वेयर (Surveyor) (पोस्ट कोड: 3378, 3551)
- फील्ड सर्वेयर (Field Surveyor)
- ड्राफ्ट्समैन (Draftsman) (पोस्ट कोड: 3552)
- ड्राफ्ट्समैन, ग्रेड-III (Draughtsman, Grade-III)
- सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन (Surveyor-cum-Assistant Draughtsman) (पोस्ट कोड: 3234)
TNPSC रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
यदि आप इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Results' सेक्शन को खोजें और क्लिक करें।
- 'Combined Technical Services Examination 2025' के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें आपके अंक और रैंक की जानकारी होगी।
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।