Mrunal Thakur Winter Look : सर्दियों के मौसम में जब भी आप छुट्टियों पर जाने का सोच रहे होते हैं। उस वक्त सिर्फ एक ख्याल जहन में आता है कि, आखिर क्या पहना जाए ? जो स्टाइलिश भी हो और ठंड से बचाकर रखें। इसी बीच अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने आउटफिट से इस सवाल का बेहतरीन जवाब दिया है। उनके इस लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा और वाकई में यह सर्दियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल बन सकता है।

मृणाल ठाकुर का ऑल-ब्लैक लुक 

मृणाल ने अपने लुक की शुरुआत ऑल-ब्लैक बेस से की, जिसमें उन्होंने राउंड नेकलाइन वाला ब्लैक टॉप पहना हुआ था। यह टॉप उन्होंने हाई-वेस्टेड ब्लैक स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ पेयर किया। ऑल-ब्लैक कॉम्बिनेशन हमेशा से ही बेहतरीन लुक होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर बॉडी टाइप और हर मौके पर सूट करता है।

इसे भी पढ़े : Tejasswi Prakash की क्यूट स्माइल, पिंक टॉप और डेनिम स्कर्ट में खूबसूरती का बिखेरा जलवा

मृणाल ने ऑल-ब्लैक के साथ डेनिम जैकेट पहनी 

मृणाल का ऑल-ब्लैक के साथ डेनिम जैकेट पहनी हुई थी। उन्होंने एक शानदार डेनिम जैकेट पहनी, जिसमें कॉलर, ग्राफिक प्रिंट्स और रग्ड रिप्ड डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था। इस जैकेट ने उनके पूरे लुक को बदल दिया था। मेकअप के मामले में मृणाल ने एक फ्रेश और ग्लोइंग लुक चुना। उनके ग्लॉसी लिप्स ने उनके लुक को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट फिनिश दी। उनकी सॉफ्ट स्मोकी आईज ने सबकुछ बदल दिया था। इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को हाफ-टाइड स्टाइल में रखा। इस हेयरस्टाइल ने उनके ऑल-ब्लैक और डेनिम जैकेट लुक को पूरा कर दिया।

विंटर वेकेशन के लिए परफेक्ट लुक 

मृणाल ठाकुर का यह लुक सर्दियों की छुट्टियों के लिए परफेक्ट है। ब्लैक आउटफिट के साथ डेनिम जैकेट का मेल न केवल आपको गर्म रखता है, बल्कि यह बेहद ट्रेंडी भी लगता है। चाहे आप किसी कैज़ुअल आउटिंग पर जा रहे हों या दोस्तों के साथ घुमने का प्लान बना रहे हों, यह लुक हर मौके पर फिट बैठता है।

मृणाल के इस लुक से यह साफ है कि सर्दियों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक दिखने बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसलिए अगली बार जब आप अपनी विंटर वेकेशन के लिए आउटफिट प्लान करें, तो मृणाल ठाकुर का यह लुक जरूर ट्राई करें।