Logo
Ranveer Allahbadia Vulgar comment controversy: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर संसद में हंगामा। असम और मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की।

Ranveer Allahbadia Vulgar comment controversy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित बयान अब संसद तक पहुंच गया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान की गई उनकी टिप्पणी पर कई सांसदों ने नाराजगी जताई है। इस मामले पर संसद की सूचना प्रौद्योगिकी समिति चर्चा कर रही है और अल्लाहबादिया को समन भेजा जा सकता है। महाराष्ट्र और असम में भी उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं। विवाद बढ़ता देख अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी और वे इस तरह के कॉन्टेंट का समर्थन नहीं करते।

सांसदों ने जताई कड़ी आपत्ति
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को संसद में उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अभद्र भाषा की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि अल्लाहबादिया के प्लेटफॉर्म को कई बड़े नेता और प्रधानमंत्री तक समर्थन दे चुके हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति की सदस्य के रूप में उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

असम पुलिस ने दर्ज की FIR
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन सभी पर अश्लीलता फैलाने और सार्वजनिक रूप से भद्दी टिप्पणियां करने का आरोप है। असम पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

मुंबई पुलिस भी कर रही जांच
मुंबई में भी रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई हैं। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और अल्लाहबादिया व समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन यह स्वतंत्रता तब खत्म हो जाती है जब वह दूसरों की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करने लगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई सीमाएं लांघता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘बीयर बाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, ने इस पूरे विवाद पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी उनका क्षेत्र नहीं है और उन्होंने गलत निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उनका बयान न केवल अनुचित था, बल्कि यह हास्यास्पद भी नहीं था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया वीडियो में कहा कि वे इस विवाद के लिए कोई बहाना नहीं बनाएंगे और केवल माफी मांगने के लिए आए हैं।

बड़े सितारों ने किया बहिष्कार
इस विवाद के कारण कई सेलिब्रिटी अब रणवीर अल्लाहबादिया से दूरी बना रहे हैं। मशहूर गायक बी प्राक, जो उनके शो में आने वाले थे, ने अपनी उपस्थिति रद्द कर दी है। उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन्स को चेतावनी दी कि वे अपने कंटेंट को लेकर सतर्क रहें। इस पूरे विवाद ने कॉमेडी के नाम पर हो रहे अश्लील कंटेंट पर एक नई बहस छेड़ दी है।

5379487