Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट बॉलीवुड सुपर टैलेंटिड और टॉप एक्ट्रेस हैं। 15 मार्च को आलिया अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस स्पेशल दिन पर बी-टाउन सेलेब्स से लेकर उनके चाहनेवाले आलिया को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की सास नीतू कपूर ने भी अपनी प्यारी बहूरानी को बर्थडे विश करते हुए एक अनदेखी और खास तस्वीर शेयर की है। तो वहीं ननद करीना कपूर से लेकर रिद्धिमा कपूर साहनी तक कपूर फैमिली के कई लोगों ने भी सोशल मीडिया पर भाभी आलिया को दिल खोलकर प्यार दिया है।
नीतू ने बहू आलिया पर लुटाया प्यार
आलिया भट्ट की सास व दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहू के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आईं। नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड... ये फोटो बहुत खास है, क्योंकि ये हमारी पहली तस्वीर है। हमेशा खुश रहो, बहुत बहुत बहुत सारा प्यार’

वहीं बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ने भी अपनी भाभी आलिया भट्ट को स्पेशल अंदाज में बधाई दी। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया के साथ एक फोटो शेयर की जिसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी फेवरेट गर्ल, सुपरस्टार लव यू.’

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने भी भाभी आलिया को खास विशेज दी हैं। उन्होंने एक सेल्फी फोटो पोस्ट की जिसमें आलिया रिद्धिमा और नीतू कपूर के साथ सेल्फी लेती दिखीं। रिद्धिमा ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलिया. लव यू.’
