Logo
Neil Nitin Mukesh: एक्टर नील नितिन मुकेश ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल पर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी गोरी रंगत की वजह से उन्हें कई फिल्मों में मौके नहीं मिले।

Neil Nitin Mukesh: एक्टर नील नितिन मुकेश इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। 'न्यूयॉर्क', 'जॉनी गद्दार', '7 खून माफ' और 'प्रेम रतन धन पयो' जैसी फिल्मों में नील ने अपनी एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरीं। हालांकि उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा क्योंकि उनका रंग गोरा है। गोरे स्किन टोन होने की वजह से नील नितिन मुकेश को कई बार फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिल पाया। इतना ही नहीं उन्हें अपने गोरे रंगत की वजह से कई बार बुली भी किया गया।

गोरे होने की वजह से नहीं मिला काम
एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें स्कूल के समय से ही फेयर स्किन टोन की वजह से चिढ़ाया जाता था। नील ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने इस वजह से उन्हें काम नहीं दिया क्योंकि वह बहुत गोरे थे। नील नितिन मुकेश ने कहा- मैं मानता हूं कि लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले देश में मैं अनोखा हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं आम आदमी के नजरिए में फिट नहीं बैठता।

उन्होंने आगे कहा- समस्या यह नहीं है कि मैं कोशिश नहीं कर रहा हूं... आज के समय में हम गोरी स्किन को काला दिखा सकते हैं। तकनीक और मेकअप में इतना ट्रांसफॉर्मेशन में हो गया है कि हम किसी अभिनेता के चेहरे को पूरी तरह से बदल सकते हैं। तो थोड़ा ध्यान एक्टिंग पर भी दीजिए। अगर आपको विश्वास है कि मैं अभिनय कर सकता हूं, तो मुझे एक मौका दें।"

ये भी पढ़ें- नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था इस एक्टर का नाम, राजेश खन्ना के साथ की पहली फिल्म

सौफ अली खान और ऋतिक रोशन के लिए बोले नील
नील ने दो अन्य गोरे दिखने वाले अभिनेताओं का उदाहरण देते हुए कहा, “भले ही भूमिका एक गैंगस्टर या किसी और की हो, क्या मैं उस सांचे में फिट नहीं हो पाऊंगा? सैफ अली खान ने ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया, ऋतिक रोशन ने खुद को 'ग्रीक गॉड' के ढांचे से मुक्त किया और सुपर 30 बनाई, उन्हें ऐसे मौके मिल सकते हैं... लेकिन मुझे अब भी कोशिश करते रहना होगा।”

नील नितिन मुकेश ने 2007 में 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले वह 1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में सिनेमा में अपना करियर शुरू कर चुके थे। उन्होंने 'न्यूयॉर्क', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'गोलमाल अगेन' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार नील नितिन मुकेश को 'हिसाब बराबर' में आर माधवन और कीर्ति कुल्हारी के साथ देखा गया था।

jindal steel jindal logo
5379487