Logo
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गुरुवार [6 मार्च] से अटल विहार आवासीय योजना के तहत लॉटरी में सफल आवंटियों को सह मांगपत्र जारी करना शुरू कर दिए हैं।

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गुरुवार [6 मार्च] से अटल विहार आवासीय योजना के तहत लॉटरी में सफल आवंटियों को सह मांगपत्र जारी करना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए कई दिनों से दस्तावेज की जांच की जा रही थी। इसके आवंटन में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए जेडीए ने 6 व 7 मार्च को नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया है।

जेडीसी आनन्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन (6 और 7 मार्च) आवंटन सह मांगपत्र जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए शिविर लगाए गए हैं। शिविर सुबह 10 बजे से चालू रहेंगे। जिसमें सफल आवंटियों को मूल दस्तावेज के साथ आना होगा।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 8 नई आवासीय योजना लॉन्च की तैयारी, 4 स्कीम में होंगे 1200 से ज्यादा प्लॉट; जानें कहां प्रस्तावित

शिविर में आसानी से होगा काम
अगर आपका भी नाम अटल विहार आवासीय योजना के लॉटरी सिस्टम में है, तो देर न करें तुरंत अपना डॉक्यूमेंट लेकर जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में पहुंचे। नागरिक केंद्र में शिविर लगाया गया है, जहां आपका काम आसानी से हो सकेगा। 

तीन योजनाओं के लिए निकली थी लॉटरी
बता दें, जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं (अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर) की लॉटरी निकाली थी। जिसमें अटल विहार की 14 फरवरी, गोविंद विहार की 20 फरवरी और अंत में पटेल नगर के लिए लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई थी।

jindal steel jindal logo
5379487