Logo
ग्लैमरस स्टाइल और डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का आईफा अवार्ड (IIFA 2025) में गोल्डन लुक हर किसी की नजरों में छा गया है। कुछ लोग तो उनकी लहराती और बलखाती चाल को देखते ही रह गए। 

ग्लैमरस स्टाइल और डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का आईफा अवार्ड (IIFA 2025) में गोल्डन लुक हर किसी की नजरों में छा गया है। जब नोरा इस खास शो में शिरकत करने पहुंचीं तो उनकी चमचमाती गोल्डन ड्रेस और दिलकश अदाओं ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और कुछ लोग तो उनकी लहराती और बलखाती चाल को देखते ही रह गए। 

गोल्डन ड्रेस में नोरा का जलवा

आईफा अवार्ड्स में नोरा फतेही का यह लुक किसी सुनहरी परी से कम नहीं था। उन्होंने गोल्डन गाउन पहना था, जो उनके परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। इस ड्रेस में उनका बेहतरीन स्टाइल और ग्लैमर दोनों झलक रहे था। नोरा फतेही ने सिर्फ अपने आउटफिट से ही नहीं, बल्कि अपनी ग्रेसफुल एंट्री और कॉन्फिडेंस से भी सभी का ध्यान खींच लिया। 

इसे भी पढे़ : Nora Fatehi Golden Gown : एक्ट्रेस नोरा फतेही के गोल्डन गाउन ने लगाया ग्लैमरस का तड़का, देखिए तस्वीरें

दरअसल, उनकी चलने की अदा और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि वह इस लुक को पूरी शान के साथ कैरी कर रही थीं। जब वह रेड कार्पेट पर बलखाती हुई चलीं, तो फैंस के साथ-साथ वहां मौजूद सेलेब्स भी उनके लुक से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

हेयर और मेकअप ने बढ़ाया चार्म

नोरा फतेही के लुक को उनका मेकअप और हेयरस्टाइल और भी शानदार बना रहा था। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था, जो उन्हें एक रॉयल टच दे रहा था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड टोन मेकअप को चुना, जिसमें सटल ग्लो और हाइलाइटेड फीचर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। आई-मेकअप को उन्होंने शिमरी टच दिया था, जिससे उनका गोल्डन लुक और भी निखरकर सामने आ रहा था।

स्टेज पर एनर्जी के साथ चलती नोरा फतेही 

नोरा फतेही ने आईफा अवार्ड्स में न सिर्फ अपने लुक से, बल्कि अपने स्टेज परफॉर्मेंस से भी धमाल मचाया। नोरा अपनी हर परफॉर्मेंस में एक अलग एनर्जी लेकर आती हैं और यही वजह है कि वह हर बार दर्शकों की फेवरेट बनी रहती हैं।

5379487