ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल्स में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच क्रिकेट लवर्स के लिए बेहद खास रहा। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। जहां एक ओर हर भारतीय अपने-अपने तरीके से इस जीत का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की केमेस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने स्टैंड्स की ओर भागकर अपनी लविंग लेडी अनुष्का को गले से लगा लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
इस वक्त इंटरनेट पर अनुष्का-विराट के तमाम वीडियो छाए हुए हैं। एक अन्य वीडियो में कपल स्टैंड्स में खड़े होकर मुस्कुराते हुए बातचीत करते दिख रहे हैं। इस दौरान विराट को गले लगाते ही अनुष्का ने उनके बालों पर हाथ फेरा और बड़ी सी मुस्कान के साथ उनकी जीत का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- sunil gavaskar: 75 के गावस्कर भारत की जीत पर हुए आउट ऑफ कंट्रोल, बच्चों की तरह कूद-कूदकर नाचे
Virat Anushka 💙💯#ViratKohli#AnushkaSharma
— JOE😍 (@JoeDevara99) March 10, 2025
pic.twitter.com/5fqhVsqCQO
कपल के अनदेखे पलों की झलकियां इस वक्त लाइमलाइट में हैं। विराट-अनुष्का के क्यूट मोमेंट्स के वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हैं। मैच के बाद दोनों की अनदेखी तस्वीरें भी सामने आई हैं जो ड्रेसिंग रूम के अंदर की हैं। तस्वीरों में विराट-अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम के मेमंबर और क्रिकेट थेरेपिस्ट अरुण कनाडे के साथ पोज दे रहे हैं।
Virat Kohli and Anushka Sharma clicked with Arun Kanade in the Dressing Room😍#ViratKohli | #AnushkaSharma | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/cTPe2fp1XC
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) March 10, 2025
कपल को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं और तस्वीरों व वीडियोज पर प्यार लुटा रहे हैं।