Prajakta and Vrishank Sangeet : यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) लंबे वक्त से रहे बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ शादी के बंधन में बधने वाली हैं। शादी की रस्मों की शुरुआत तो 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है। हालांकि दोनों 25 फरवरी को विवाह करने वाले हैं। इसी बीच संगीत समारोह में प्राजक्ता पूरे जोश के साथ मराठी गानों पर डांस करती नजर आईं हैं।
बता दें, प्राजक्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोकप्रिय मराठी गीत 'झिंगाट' पर डांस करती हुई दिख रही हैं। उनके साथ उनके माता-पिता, दोस्तों और खुद उनके होने वाले पति वृशांक भी दिखाई दे रहे हैं।
प्राजक्ता ने पिया के नाम की मेहंदी रचाई
मेहंदी समारोह में प्राजक्ता कोली ने एक भव्य बनारसी सलवार सूट पहना था। जिसमें महीन की कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने लुक को बड़े झुमकों से सजाया और अपनी सुंदर मेहंदी को भी दिखाया। दूसरी तरफ वृशांक ने हल्के रंगों की शेरवानी पहनी, जो उनकी सादगी को बढ़ा रही थी। वह भी अपनी दुल्हन के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं।
इसे भी पढ़े : Urfi Javed Helicopter Dress : उर्फी जावेद की ‘पंखे वाली ड्रेस’ ने मचाई धूम, फैंस बोले- हेलीकॉप्टर कहीं उड़ ना जाए!
दोनों की शादी कहां पर होगी
जानकारी के मुताबिक, प्राजक्ता और वृशांक की शादी महाराष्ट्र के कर्जत में होगी, जिसमें उनके परिवार और करीबी मित्र शामिल रहेंगे। दरअसल, दोनों की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई थी, जब प्राजक्ता महज 18 साल की थीं और वृशांक 22 साल के थे। तब से लेकर अब तक दोनों ने एक-दूसरे का हर परिस्थिति में साथ दिया है और अब शादी करने जा रहे हैं।
वृशांक शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं
प्राजक्ता को देखकर कोई भी यह कह सकता है कि, वे बेहद खुश और उत्साहित हैं। साथ ही वृशांक भी अपनी दुल्हन के साथ नई यात्रा शुरू करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। क्योंकि दोनों के लिए ये सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है। अब जब शादी की घड़ी बस आने ही वाली है तो उनके प्रशंसक इस खास दिन को देखने के लिए उत्सुक हैं।