Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया पर बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया इस वक्त अपने आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवादों में हैं। देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं जिसको लेकर अब रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूट्यूब पर स्ट्रीम होने वाले शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट में अश्लील टिप्पणी करने के बाद उनपर देश के अलग-अलग राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने याचिका दायर की जिसमें उन्होंने अपील की कि सभी एफआईआर की एक साथ सुनवाई की जाए।
Ranveer Allahbadia controversy | YouTuber Ranveer Allahabadia approaches the Supreme Court to club multiple FIRs lodged against him across India over his recent inappropriate comments.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
Advocate Abhinav Chandrachud mentions the matter before the Supreme Court saying that mutiple…
रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से पेशकश करने वाले वकील अभिनव चंद्रचूड़ (पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे) ने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की। वहीं भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने इस मामले की तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले को प्रक्रिया के अनुसार ही सुनवाई किए जाने की बात कही। सीजेआई द्वारा इस मामले पर पहले ही तारीख दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- 'मेरा मकसद बस लोगों को हंसाना था': समय रैना ने अपने YouTube से डिलीट किए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी Video
यूट्यूबर्स को समन देने मुंबई पहुंची असम पुलिस
रणवीर ने अपने अश्लील कमेंट से बढ़े विवाद के बाद कानूनी पचड़े में फंसने के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हाल ही में असम, मुंबई समेत देश के अन्य जगहों पर रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा समेत इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। महाराष्ट्र महिला आयोग और महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी इन लोगों पर शिकायतें दर्ज की हैं। इसी बाच साइबर सेल ने शो के आयोजकों को नोटिस भेजते हुए इस मामले में अपने बयान देने को कहा है। अब तक अशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रघू राम के बयान दर्ज हो चुके हैं।
समय रैना देश से बाहर, अलाहबादिया ने मांगी माफी
असम पुलिस भी रणवीर, समय रैना समेत अन्य आरोपित लोगों को समन देने मुंबई आई है। असम पुलिस ने 17 फरवरी तक समय रैना को पेश होने को कहा है। वहीं इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर समय रैना इस वक्त विदेश में हैं। उनके वकील ने कहा है कि वह अमेरिका में हैं और 17 मार्च तक भारत वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट': समय रैना के शो में चहल, मल्लिका शेरावत, दिलीप, आने वाले थे नजर; अन-रिलीज एपिसोड की क्लिप Viral
बता दें, रणवीर अलाहबादिया ने समय रैना के रिएलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के संबंध बनाने को लेकर विवादित सवाल किया था जिसके बाद पूरे देश में उनके बयान की थू-थू हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक जनता का आक्रोश फैल गया है। इस विवादत के बाद अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर आकर माफी भी मांगी है।