saif ali khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बावजूद संदिग्ध पकड़ से बाहर है। इस बीच संदिग्ध की एक और नई तस्वीर सामने आई है। इसमें वह पीले रंग की शर्ट पहनकर हेडफोन खरीदता नजर आ रहा है। अब तक संदिग्ध की चार तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि संदिग्ध पुलिस को चकमा देने की भरपूर कोशिश कर रहा है। वह लगातार अपना हुलिया बदल रहा है। 

क्राइम वेबसीरीज से इंस्पायर लग रहा संदिग्ध (saif ali khan today news)
पुलिस संदिग्ध को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी पेशेवर अपराधी नहीं है। वह पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार कपड़े बदल रहा है। पुलिस को ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध किसी क्राइम वेबसीरीज से इंस्पायर हो सकता है। पुलिस ने मुंबई के साथ ही शहर से सटे दूसरे इलाकों में भी संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। 

कहीं संदिग्ध मुंबई से फरार तो नहीं हो गया? (saif ali khan attack hindi news)
पुलिस का कहना है कि हमलावर सैफ की बिल्डिंग के पिछले दरवाजे से अंदर घुसा था। इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरों से बचने की पूरी कोशिश की। हालांकि, वह कुछ सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।  इस बीच फोरेंसिक टीम ने सैफ के घर यानी कि क्राइम सीन से सबूत जुटाकर फोरेंसिक लैब भेज दिया है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने बांद्रा स्टेशन से ट्रेन पकड़ा है और शहर छोड़ कर फरार हो चुका है। 

अब तक संदिग्ध के चार विजुअल सामने आए (saif ali khan attack hindi news)
अब तक संदिग्ध के चार विजुअल सामने चुके हैं। पहले सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध वारदात के बाद सैफ अली खान के घर से भागते हुए नजर आया था। इस फुटेज में संदिग्ध गले में लाल रंग का स्कार्फ बांधे और पांव में जूतों के साथ नजर आया था। दूसरा सीसीटीवी फुटेज संदिग्ध के सैफ के घर में दाखिल होते वक्त का है। इस दूसरे फुटेज में संदिग्ध नंगे पांव सैफ की बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ते नजर आया था। पुलि को बांद्रा रेलवे स्टेशन और दादर के एक मोबाइल शॉप से भी संदिग्ध का फुटेज मिला है। अब इन चारों सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।   

सैफ अली खान का आरोपी बांद्रा स्टेशन और दादर में भी स्पॉट हुआ (Saif Ali Khan's accused was also spotted at Bandra station and Dadar)
सैफ की बिल्डिंग के दो फुटेज क आलावा दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इनमें से एक में वह बांद्र रेलवे स्टेशन पर नीली शर्ट में चहलकदमी करते नजर आ रहा है। वहीं एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में वह दादर में पीले रंग की कमीज में एक मोबाइल स्टोर में हेड फोन खरीदता नजर आ रहा है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि यह सीसीटीवी फुटेज वारदात से पहले का है या बाद का। 

सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने क्या कहा?  (saif ali khan attack hindi news)
सैफ को अस्पताल एक ऑटो से पहुंचाया गया। सैफ को अस्पताल ने जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह शनिवार को सामने आया। ऑटो ड्राइव ने बताया कि उसने ही अपने ऑटो में अभिनेता को अस्पताल पहुंचाया। भजन सिंह ने बताया कि अंधेरे में वह सैफ को नहीं पहचान पाया। ऑटो में घायल सैफ के साथ एक 6 से 7 साल का बच्चा और एक युवक था। भजन सिंह ने पूछा भी कि उन्हें किस अस्पताल जाना है तो ऑटो में बैठे सैफ ने कहा कि लीलावती अस्पताल ले चलो। अस्पताल के गेट के पहुंचने के बाद सैफ अली खान ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं सैफ अली खान हूं, इसके बाद ही मुझे पता चला कि मैं अपने ऑटो में एक्टर सैफ अली खान को लेकर आया हूं।

संदिग्ध जैसे दिखने वाले दो लोगों से पूछताछ  (saif ali khan attack hindi news)
मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। 35 टीमें संदिग्ध को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। पुलिस ने अब तक संदिग्ध जैसे दिखने वाले दो लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर करीब दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद संदिग्ध को छोड़ दिया गया।

हाउसहेल्प ने बताया वारदात का पूरा वाकया  (saif ali khan attack hindi news)
सैफ की हाउसहेल्प एलियामा फिलिप ने मीडिया के सामने इस अटैक को लेकर कई खुलासे किए हैं। एलियाम ने बताया है कि हमलावर सबसे पहले सैफ के सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ था। जब उसने हाउसहेल्प ने रोका तो उसने चुप रहने के लिए कहा। साथ ही एक करोड़ रुपए की डिमांड रखी। शोरगुल सुनकर सैफ करीना समेत परिवार के दूसरे सदस्य वहां पहुंचे। इस क्रम में सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हो गई। हमलावर ने सैफ पर ताबड़तोड़ चाकू से वार शुरू कर दिया। इसमें शैफ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

तेजी से रिकवर कर रहे हमले में घायल सैफ  (saif ali khan attack hindi news)
सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2 बजे उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में हमला हुआ। ब्रांद स्थित सतनाम शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर घुसे हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे। गर्दन, पीठ और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। हमले में चाकू का एक टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास टूट गया। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा बाहर निकाल दिया है। सैफ की दो सर्जरी की गई है। अभिनेता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।