Urvashi Rautela: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी चाकूबाजी की घटना पर एक्ट्रेस कुछ ऐसा बोल गईं जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर अब एक्ट्रेस ने अभिनेता, उनके परिवार और अपने इन्सेंसिटिव बयान को लेकर माफी मांगी है।
सैफ के सवाल पर उर्वशी दिखाने लगीं रिंग
16 जनवरी देर रात सैफ अल खान के घर पर एक अज्ञात शख्स ने घुसकर अभिनेता पर चाकू से वार किया था। हादसे में एक्टर काफी घायल हो गए थे और लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया था कि वह सैफ के बारे में क्या कहना चाहेंगी। बजाए इसके उर्वशी अपनी डायंमड रिंग और लग्जरी घड़ी दिखाने लगीं। जब इसका वीडियो सामने आया तो लोगों ने उनकी जमकर आलोचना कीं। अब एकेट्रेस ने सफाई देते हुए अपने बयान में कहा है कि उन्होंने बिना सोचे समझे इस तरह का बयान दिया और उनसे गलती हुई।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर, पुलिस को अपना नाम बताया आकाश
उर्वशी ने पोस्ट लिखकर मांगी माफी, फिर किया डिलीट
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्रिय सैफ अली खान सर मुझे उम्मीद है कि यह मैसेज आपको हिम्मत देगा। ये मैसेज मैं बहुत अफसोस और मैं दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। अब तक मैं उस स्थिति की गंभीरता से पूरी तरह अनजान थी जो आपके साथ बीती है।
...मुझे शर्म आ रही है कि मैंने 'डाकू महाराज' की सफलता और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स की एक्साइटमेंट में इतनी बह गई जबकि मुझे उस बारे में समझना चाहिए था कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं। कृप्या मेरी माफी को स्वीकार करें जो बहुत असंवेदनशील थे।
मुझे इस मामले की गंभीरता के बारे में पता चला तो मुझे बेहद दुख हुआ। मैं आपको सपोर्ट करना चाहती हूं और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में आपके प्रति बहुत सम्मान है।" लंबे चौड़े पोस्ट के साथ उर्वशी ने सैफ से माफी मांगी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
उर्वशी रौतेला का वीडियो वायरल
दरअसल इन दिनों उर्वशी रौतेला अपनी साउथ फिल्म डाकू महाराज का प्रमोशन कर रही हैं। ANI से बातचीत के दौरान जब उर्वशी से पूछा गया कि सैफ अली खान पर अटैक हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती हैं, तो उर्वशी ने कहा-
"मैंने अभी पढ़ा कि वो ठीक हो गए हैं लेकिन ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप खुद ही सोचिए कि अभी 'डाकू महाराज' ने 100 करोड़ रुपए पार कर लिए हैं। इस सक्सेस के बाद मेरी मां ने मुझे लग्जरी घड़ी गिफ्ट की और पिता ने मुझे हीरे की मिनी वॉच गिफ्ट की। इसके बाद उर्वशी अपनी रिंग और वॉच फ्लॉन्ट करने लगीं। बाद में उन्होंने कहा कि ये सब पहनकर भी स्टार्स कॉन्फिडेंट फील नहीं करपाते और डर रहता है कि कभी भी उनपर अटैक हो सकता है।"
यहां देखें वीडियो-
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया और उर्वशी की ट्रोलिंग शुरू हो गई।