Logo
Sameer Wankhede-SRK: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के एक डायलॉग को पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने सड़क-छाप बताया है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ये डायलॉग उनसे जोड़ा गया था।

Sameer Wankhede on Shahrukh Khan dialogue: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में कहर बनकर ढाई थी। फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का मासी अवतार सबको खूब पंसद आया था। तो वहीं इसका एक खास डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' इतना तगड़ा हिट हुआ की थिएटर में तालियों और सीटियों की गूंज उठ गई। अब इस डायलॉग पर NCB के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने आपत्ति जताई है और इसे रोड-छाप डायलॉग बताया है।

समीर वानखेड़े ने 'जवान' के डायलॉग को कहा 'सड़क-छाप'
शाहरुख खान की जवान के इस डायलॉग से लगा था कि ये समीर वानखेड़े पर तंज है, क्योंकि उन्होंने 2021 के चर्चित क्रूज शिप ड्रग्स केस में एक्टर के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। जब वानखेड़े एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे और उनसे इस डायलॉग के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा- "ये जो डायलॉग है जो आपने कहा... देखिए मैं मूवीज ज्यादा देखता नहीं हूं.. लेकिन ये जो शब्द हैं बाप और बेटा ये शब्द बहुत थर्ड-रेट और चीप वर्ड लगते हैं। हमारी भारतीय संस्कृति में ऐसे शब्दों का इस्तमाल नहीं किया जाता। ये सड़क-छाप डायलॉग हैं और मैं गिरकर इस तरह के रोड-छाप डायलॉग के बारे में जवाब नहीं देना चाहता।"

ये भी पढ़ें- आर्यन खान ड्रग केस में शाहरुख ने मांगा था फेवर: पूर्व NCB अफसर समीर वानखेड़े का खुलासा, 17 लाख की घड़ी पर भी दिया जवाब

'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता...'
जब उनसे आर्यन खान की गिरफ्तारी और शाहरुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- "ये मेरे करियर का सबसे छोटा केस है। मैं इसपर अपना ज्यादा समय नहीं देना चाहता और ना ही इसको जरूरत समझता हूं। मामला फिलहाल कोर्ट में है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं बस इतना कहूंगा कि न तो मैं किसी चीज से डरता हूं और न ही कुछ छिपा रहा हूं।

...इस बारे में बात करने से बचने का एकमात्र कारण यह है कि मैंने कोर्ट में हलफनामा दिया है कि मैं इस मामले पर नहीं बोलूंगा। जब अदालत अपना फैसला सुना देगी, मैं निश्चित रूप से इसके बारे में विस्तार से बात करूंगा।"

बता दें, 2021 में क्रूज पार्टी की घटना और 2022 में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद, शाहरुख खान ने 2023 में दो बड़ी फिल्मों, 'पठान' और 'जवान' में अभिनय किया था। जवान का डायलॉग "बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर", समीर वानखेड़े से जोड़ा जा रहा था।

5379487