Logo
The Bhootnii trailer: संजय दत्त और मोनी रॉय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है।

The Bhootnii trailer: अभिनेता संजय दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मोनी रॉय और पलक तिवारी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

फिल्म का ट्रेलर शनिवार, 29 मार्च को सोनम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। इसकी जानकारी सोनम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मचेगा तांडव, होगा बवाल! मोहब्बत के इस खौफनाक खेल में, बाबा लगाएंगे सबकी वाट! 'द भूतनी' की दुनिया में एक मजबूत डरावनी सवारी के लिए तैयार हो जाइए, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली। 'द भूतनी' का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: राघव को देख मोटी के उड़ जाएंगे होश, जानें कोठारी परिवार से क्या रिश्ता है 

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 47 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत में एक नीले रंग की लाइट से सजा पेड़ दिखाई देता है। इसके बाद एक लड़की की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है- वर्जिन ट्री, जिसकी पूजा करके सब मोहब्बत मांगते हैं और यकीन करते हैं कि उन्हें सच्ची मोहब्बत मिलेगी। जिसके बाद डरावने और कॉमेडी के जबरदस्त दृश्य दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- Kesari 2 का नया पोस्टर रिलीज: आमने-सामने होंगे आर. माधवन और अक्षय कुमार

क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी एक वर्जिन ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दो चुड़ैलों की कहानी दिखाई जाएगी, एक लाल और एक हरी। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और निकुंज लोटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

5379487