Sara Tendulkar All-White Look : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपना समय बिता रही हैं और हाल ही में उनका साइकिल राइडिंग लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके इस ऑल-व्हाइट लुक ने सभी का दिल जीत लिया। सारा ने अपने इस लुक में सादगी और ग्लैमर का ऐसा मेल किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
बोल्ड टॉप का जलवा नजर आया
सारा ने एक ऐसा टॉप पहना था, जो हर पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकता है। उनके इस टॉप में स्क्वायर नेकलाइन, ऑफ-शोल्डर स्लीव्स और स्पैगेटी स्ट्रैप्स थे। यह डिजाइन बोल्ड स्टाइल में नजर आ रहा था। साधारण से हटकर यह टॉप उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। यह टॉप न केवल स्टाइलिश था, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को और ज्यादा निखार रहा था।
इसे भी पढ़े : Rashmika Mandanna Airport Look : रश्मिका ने कंफर्ट और फैशन को बखूबी अपनाया, लॉग स्लीव टॉप के साथ पहना कार्गों पैंट
आरामदायक और स्टाइलिश ट्रैक पैंट
सारा ने अपने टॉप को हाई-वेस्टेड व्हाइट ट्रैक पैंट्स के साथ पेयर किया था। ये पैंट्स ढीली थीं, जो उन्हें साइक्लिंग के दौरान आरामदायक महसूस करा रही थीं। उनका यह यूनिक पेयरिंग स्टाइल स्टाइलिश और रिलैक्स्ड लुक का परफेक्ट उदाहरण था। सारा के लुक का सबसे खास हिस्सा था, उनकी एसेसरीज...उन्होंने अपने ऑल-व्हाइट लुक को गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था।
इस आउटफिट के साथ सारा ने कूल सनग्लासेस का भी इस्तेमाल किया था। कभी ये सनग्लासेस उन्होंने अपनी आंखों पर लगाए, तो कभी अपने आधे बंधे हुए बालों पर स्टाइल किए। उनके बालों की स्टाइलिंग भी काफी कूल थी।
सारा का मेकअप कैसा था
सारा के मेकअप की बात करें तो उनकी फ्लॉलेस स्किन और ग्लो ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपने मेकअप को सिंपल और नैचुरल रखा। सही मात्रा में कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल कर उन्होंने बेस तैयार किया। उनके गाल हल्के गुलाबी रंग से भरे हुए थे और होंठों पर न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को कंप्लीट किया।