Logo
धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में सितारों की झड़ी लगी। जहां करीना कपूर अपने लाडले बेटों जेह और तैमूर को चीयर करती दिखीं, तो वहीं शाहरुख खआन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक को डांस करते देखा गया।

Dhirubhai Ambani School Annual Day Function: बीते दिन मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल का वार्षिक उत्सव यानी एनुएल डे फंक्शन का आयोजन बड़ी धूम-धाम हुआ जिसमें तमाम सितारों ने अपने बच्चों को चीयर-अप करने के लिए शिरकत की। इस आयोजन में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे, तो वहीं अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ मौजूदगी दिखा कर लाइमलाइट लूटी।

स्कूल फंक्शन में मशहूर हस्तियों ने खूब एंजॉय भी किया जिसके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक वीडियो में शाहरुख, ऐश्वर्या और अभिषेक को स्कूल फंक्शन में बॉलीवुड का तड़का लगाते देखा गया।

दरअसल फंक्शन के आखिर में स्कूल के सभी बच्चों ने मिलकर डांस किया जिसमें उनके साथ उनके पैरेंट्स भी मंच पर उतरे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान, अपने बेटे अबराम को चीयर करते हुए डांस कर रहे हैं। मंच पर 'ओम शांति ओम' का गाना बस 'दीवानगी दीवानगी' बज रहा है और बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में शआहरुख, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चो को इस गाने पर थिरकते देखा जा सकता है।

Kareena cheers for Jeh Baba while Saif and Taimur records his performance!
byu/Adorable_Name_1565 inBollyBlindsNGossip

तो वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे जेह अली और तैमूर ने भी स्कूल फंक्शन में परफॉर्म किया। अपने बच्चों को मंच पर देख करीना बेहद खुश दिखीं और उन्हें हाथ हिलाकर खूब चीयरअप किया। 

इस दौरान एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर को आस-पास स्पॉट किया गया। दोनों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिनके लिए वे फंक्शन में पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें शाहिद और करीना एक-दूसरे के आगे-पीछे बैठे हैं। फैंस का मानना है कि इस तस्वीर से फिल्म 'जब वी मेट' का सीन रीक्रिएट हो गया। 

 

 

5379487