Logo
बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अश्लील कंटेंट बनाने के केस को लेकर तीन सालों में पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने अपने ऊपर लगे इस केस को सिरे से नकारा है और पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम आने पर लोगों से कुछ अपील की है।

Raj Kundra Official Statement: अभिनेत्री एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम काफी समय से विवादों मे घिरा हुआ है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म और कंटेट बनाने से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं। इसको लेकर शिल्पा शेट्टी का नाम भी इन मामलों में घसीटा जाता है, जिसपर अब राज कुंद्रा ने सालों बाद तुप्पी तोड़ी है। राज ने पोर्नोग्राफी मामले और इस विवाद में पत्नी का नाम आने पर सालों तक चुप्पी साधी हुई थी, जिसपर अब आखिरकार उन्होंने रिएक्शन दिया है।

राज कुंद्रा ने पॉर्नोग्राफी केस से जुड़े होने को नकारा
ANI को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने सालों बाद पॉर्नोग्राफी मामले पर चुप रहने पर कहा- "कई बार चुप रहना सुही होता है, लेकिन जब परिवार और परिवार के सदस्य इस मामले में शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि इसपर जरूर आकर बोलना चाहिए। जब मैं चुप रहता हूं, तो लोग सोचते हैं कि मैं कुछ छिपा रहा हूं। लेकिन लोगों को सच्चाई का पता चलना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- ED की कार्रवाई के बीच राज कुंद्रा का पहला बयान, पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटे जाने पर कही बड़ी बात

राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे पॉर्नेग्राफी फिल्म बनाने के आरोपों का सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी तरह के पॉर्नोग्राफी, किसी भी निर्माण, या पॉर्न से जुड़े किसी भी काम का हिस्सा नहीं रहे हैं और अपने लिए न्याय चाहते हैं जिसके लिए वह पिछले 3 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 

राज ने आगे कहा- "इस मामले में पत्नी शिल्पा शेट्टी और फैमिली का नाम घसीटा जाना उनके लिए बहुत दुखद है और वह चाहते हैं कि मीडिया ऐसा न करे। कुंद्रा ने कहा- "शिल्पा शेट्टी ने देश में अपने लिए इतना बड़ा नाम कमाया है, उन्होंने इतनी मेहनत की है, यह बहुत अनुचित है कि विवाद मेरा है और आप मेरी पत्नी का नाम इसमें शामिल कर रहे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप शिल्पा का नाम डालते हैं तो आपको एक मसाला मिलता है। शिल्पा के पति के नाम से आपको ज्यादा व्यूज मिलेंगे, वो बात वायरल हो जाएगी। लेकिन आप सामने वाले की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं जिसका किसी से कोई लेना-देना नहीं है, आप उसका नाम लेकर उसकी प्रतिष्ठा क्यों खराब कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

'लोग शिल्पा की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं'
उन्होंने आगे कहा- "मैं तो सिर्फ उसका पति हूं, आप सीधे मेरे पास आ सकता है... मैं यहां 15 साल से हूं, एक IPL टीम के मालिक से लेकर एक बिजनेसमैन तक, मैंने भारत में काफी निवेश किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे नहीं जानते होंगे। इस तरह से किसी की प्रतिष्ठा खराब करना गलत है... आप मेरे बारे में बोलें, लेकिन मेरी पत्नी, बच्चे और परिवार के बारे में मत बोलिए... (शिल्पा) उसने देश के लिए बहुत कुछ किया है, सिर्फ मेरे किसी विवाद में उसका नाम जोड़कर आप उससे यह सब नहीं छीन सकते।"

5379487