Logo
Bigg Boss 18: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले कुछ ही दिनों में है। इससे पहले घर से एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया। मिड वीक एविक्शन में फाइनल की रेस से कौन हुआ बाहर, जानिए।

Bigg Boss 18: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है। करीब साढ़े तीन महीने से ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने वाला ये शो 19 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। बता दें कि पिछले वीक के एविक्शन के बाद घर में 7 कंटेस्टेंट बचे थे। वहीं इस बार मिड वीक एविक्शन ने घर का एंगल हिलाकर रख दिया है। शो के बीच एक बड़ी कंटेस्टेंट फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। वो नाम है शिल्पा शिरोडकर

जी हां बिग बॉस 18 फाइनल से पहले शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गईं। अब शो में केवल टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बने हुए हैं।

ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट
लेकिन इस वीक के एविक्शन के बाद अब 6 कंटेस्टेंट ही फाइनल की रेस में बने हुए हैं। अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत दलाल इस समय बिग बॉस 18 के टॉप कंटेस्टेंट बने हुए है। इसके साथ ही शो के विनर को लेकर दर्शको में उत्सुकता बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन की एविक्शन से शो में मची हलचल, क्या चाहत पांडे का भी कटेगा पत्ता?

शिल्पा का विनर बनने का टूटा सपना 
बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन हुआ जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को शो से बाहर निकाल कर दिया गया। एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस हाउस को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार सभी कंटेस्टेंट को मिड वीक एविएशन टॉस्क देते है। उन्होने कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आई चिठ्ठी दी और उसके बाद एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट की।

अब शो में 6 कंटेस्टेंट ही बाकी हैं। बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होगा। कहा जा रहा है कि इस फिनाले में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाएगा। साथ ही टॉप 6 सदस्यों के स्पोर्टर्स के आने की भी उम्मीद है। 

5379487